मई,7,2024
spot_img

शादी में शहनाई की जगह गरजा बंदूक,फायरिंग में बच्चे की मौत,लोगों का एनएच-31 पर उग्र प्रदर्शन

spot_img
spot_img
spot_img
बेगूसराय, देशज न्यूज। सरकार के लाख कड़ाई के बावजूद हर्ष फायरिंग और शादी विवाह में हथियारों का प्रदर्शन कम नहीं हो रहा है। बेगूसराय में बहुत कम ऐसी शादी होती है जिसमें गोली नहीं चलता हो और गोलीबारी में बराबर घायल होने और मौत का सिलसिला चलता ही रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर रविवार की रात बारात विदाई के समय (people angry with death blocked nh in harsh firing) हर्ष फायरिंग में घायल एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई।
मौत की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह (people angry with death blocked nh in harsh firing) आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। घटना एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट खेमकरणपुर की है।
मृतक की पहचान अमित कुमार सिंह के पुत्र तन्मय कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीहट से जोकिया बारात जाने वाली थी। बारात जब घर से जोकिया के लिए निकलने वाली थी कि (people angry with death blocked nh in harsh firing) इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें एक गोली तन्मय को लग गई। गोली लगने से बच्चे वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा तो अफरातफरी मच गई।
खून से लथपथ बच्चे को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। (people angry with death blocked nh in harsh firing) इसके बाद सोमवार की सुबह शव गांव आते ही आक्रोशित लोगों ने बीहट चांदनी चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया।
बाद में काफी समझाने-बुझाने तथा दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हो सका है। (people angry with death blocked nh in harsh firing) पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट और बेनीबाद के ग्रामीणों सुनिए...कीजिए 112 पर फोन 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें