IPL 2023 के विजेता का इंतजार एक दिन और बढ़ गया है। आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबला रिजर्व डे की ओर बढ़ गया। अहमदाबाद में हुई बेमौसम बारिश ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाली खिताबी भिड़ंत को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया।
बारिश के कारण रविवार को मैच नहीं हो सका। यहां तक की टॉस भी नहीं हो पाया। अब यह मैच आज खेला जाएगा। लेकिन अहमदाबाद में सोमवार को भी मौसम क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ सकता है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक आईपीएल 2023 का समापन 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था लेकिन घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका।
मैच को देखने के लिए तकरीबन एक लाख दर्शक मैदान में उमड़े थे लेकिन सबको मायूस होकर रविवार को घर वापस लौटना पड़ा। खैरियत रही कि रिजर्व डे का प्रावधान बीसीसीआई ने किया था ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में खिताबी जीत का फैसला बगैर खेल के नहीं करना पड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका और रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया।
फैंस के मन में बड़ा सवाल यह भी है कि अगर बारिश रिजर्व डे के दिन भी नहीं मैच को बिगाड़ती है तो विजेता कौन बनेगा? बारिश के कारण रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं खेला जा सका तो फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगेगा।
कारण, अहमदाबाद में सोमवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होगा और शाम के वक्त बारिश की संभावना है।
ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगर रविवार की तरह सोमवार को भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका तो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स में से किस टीम को विजेता चुना जाएगा।
अगर आज भी यह मैच नहीं हो पाया तो फिर प्वॉइंट्स टेबल के आधार पर ही आईपीएल 2023 के खिताब का फैसला होगा। इस बार गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फाइनल में पहुंची हैं।
अगर आज भी बारिश होती है तो पहले रात 9.35 मिनट तक इंतजार किया जाएगा कि हालात मैच फिर से शुरू होने की स्थिति में आ जाएं। रात 9.35 तक भी मैच शुरू नहीं हो पाता है तो फिर ओवर कटने शुरू हो जाएंगे।
अंपायर समय के लिहाज से 19-19, 18-18, 17-17 या फिर 15-15 ओवर का मैच रख सकते हैं। इस तरह अगर मैच के आसार मंगलवार रात 12.26 मिनट तक खेलने की स्थिति में हो जाते हैं। तब 5-5 ओवर का मैच भी खेलना संभव है।
यानी तब टी20 टूर्नामेंट के चैम्पियन का फैसला फाइव-फाइव ओवर मैच से हो सकता है। अगर अगर यह भी संभव नहीं हो पाया तो खेल कम से कम देर रात 1.20 मिनट तक खेलने के लायक हो जाते हैं, तब सुपर ओवर से भी
आईपीएल 2023 के चैम्पियन का फैसला हो सकता है। यानी तब यह फाइनल मैच सुपर ओवर के नियमों से सिर्फ 1-1 ओवर का ही खेला जाएगा और यह मैच जीतने वाली टीम खिताब अपने नाम कर लेगी।
अगर सुपर ओवर खेलने की भी स्थिति नहीं रही तो फिर इस बार विजेता का फैसला लीग स्टेज के अंकों के आधार पर होगा। प्वॉइंट्स टेबल में इन दोनों टीमों में से सबसे ऊपर रहने वाली टीम इस खिताब की विजेता करार दी जाएगी।
इस बार गुजरात टाइटन्स का प्वाइंट 20 अंक है जबकि सीएसके 18 ऐसे में गुजरात टाइटन्स विजेता घोषित हो जाएगी। बता दें कि 4 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स रही है।








