back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

Umran Malik ने कहा, एक दिन 155 KM प्रति घंटे से गेंदबाजी जरूर करूंगा, सुनील गावस्कर की BCCI को बड़ी सलाह

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पांच विकेटों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद अपनी लगातार छठी जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने अपने आतिशी पारी की बदौलत गुजरात को हार के मुंह से निकालते हुए पांच विकेट से जीत दिला दी।

अपनी टीम के हारने के बावजूद, मलिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच के बाद मलिक ने कहा, “मेरा विचार था कि मैं जितनी तेजी से गेंदबाजी कर सकता हूं, करूंगा। मैदान थोड़ा छोटा है इसलिए मेरी कोशिश स्टंप पर और तेज गति से गेंदबाजी करने की थी। अगर मुझे 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करनी है तो मैं इसे एक दिन करूंगा। लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं।’

मलिक ने शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा के अहम विकेट झटके। उन्हें पारी के 16वें ओवर में फिर से गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली और डेविड मिलर और अभिषेक मनोहर को क्लीन बोल्ड किया।

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, राहुल तेवतिया ने मार्को जानसेन की पहली गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद एक सिंगल लिया। राशिद ने तेवतिया के नक्शेकदम पर चलते हुए तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। चौथी गेंद डॉट गई अब 2 गेंदों पर नौ रनों की आवश्यकता थी, जिसके बाद राशिद ने लगातार दो छक्के लगाए और गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी।

इधर, भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है।

गावस्कर ने दी बीसीसीआई को सलाहUmran Malik ने कहा, एक दिन 155 KM प्रति घंटे से गेंदबाजी जरूर करूंगा, सुनील गावस्कर की BCCI को बड़ी सलाह

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मैच के बाद कमेंट्री करते हुए कहा, ‘उमरान (Umran Malik) के लिए अगली चुनौती, मुझे लगता है कि भारतीय टीम है.’ उन्होंने कहा, ‘उसे शायद अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिले क्योंकि भारत के पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं. इसलिए शायद वह खेल नहीं पाएं।’

‘टीम में किया जाना चाहिए शामिल’

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘लेकिन टीम के साथ सिर्फ यात्रा करने से, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने, उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से… देखते हैं, उस पर इसका क्या असर पड़ता है।’ इस युवा तेज गेंदबाज ने पूरे सीजन के दौरान नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की है और 8 मैच में अब तक 15.93 के औसत से 15 विकेट चटकाए हैं।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को ‘हीरा’ करार करते हुए न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज डेनियल विटोरी ने कहा कि इस युवा की रफ्तार बल्लेबाजों में घबराहट पैदा करती है, इसलिये उसके कार्यभार का प्रबंधन किया जाना चाहिए।  न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर विटोरी ने कहा कि ब्रेट ली, शोएब मलिक और शॉन टैट के युग के खत्म होने के बाद मलिक एक ‘दुर्लभ’ प्रतिभा के रूप में सामने आये।

विटोरी ने 113 टेस्ट में 362 और 295 वनडे में 305 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के ‘टी20 टाइम आउट’ शो में कहा, ”उसकी रफ्तार बल्लेबाजों में घबराहट पैदा करती है और ऐसा सिर्फ पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ नहीं बल्कि सभी बल्लेबाजों के साथ होता है।”

उन्होंने कहा, ”हमें अक्सर 153-154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज नहीं दिखते। यह गजब की रफ्तार है, यह विरले ही देखने को मिलती है जो हमने ब्रेट ली, शोएब अख्तर या शॉन टैट के बाद शायद नहीं देखी है।

टीम इंडिया को जाना है इंग्लैंड

भारत का इंग्लैंड दौरा जून में शुरू होगा। दोनों टीम सबसे पहले पांच मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट खेलेंगी जिसे पिछले साल कोविड-19 के कारण रद कर दिया गया था। इसके बाद तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और इतने ही मैच की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। भारतीय टीम ब्रिटेन के अपने दौरे की शुरुआत 26 जून से डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ करेगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें