

India vs South Africa (IND vs SA) 1st Test Live Cricket Score Today Match Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। रविवार को मैच का पहला दिन है। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है।
दोनों टीमें सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत की कमान विराट कोहली के पास है जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान डीन एल्गर संभाल रहे हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन को डेब्यू का मौका दिया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 245 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस समय केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका की तरफ से तीनों विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
राहुल ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। वह 99 रन पर कई डाट बॉल खेल गए। अंत में चौका लगाकर शतक पूरा किया। खेल अभी चल ही रहा है।
भारत की नजर पहली टेस्ट सीरीज जीत पर
हाल ही में न्यूजीलैंड को टी20 और टेस्ट सीरीज में धूल चटाने वाली टीम इंडिया अच्छी लय में है। विराट सेना चाहेगी कि मौजूदा सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखें। भारत ने कई धाकड़ टीमों को उन्हीं के घर में शिकस्त दी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सरजमीन पर टीम अभी तक टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं हो सकी है। ऐसे में भारतीय टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर मात देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी किला फतेह करने पर होगी।
कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। इसे देखते हुए कोहली और उनकी टीम के लिए इसे बेहतरीन मौका माना जा रहा है। बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था।




 
