back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga में अतिक्रमण के 27 मामलें लंबित, हनुमाननगर, बहादुरपुर, बहेड़ी, बेनीपुर, बिरौल, तारडीह, सिंहवाड़ा, कुशेश्वरस्थान के सीओ और थानाध्यक्षों को मिला जुलाई वाला टास्क

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

साथ में, थानाध्यक्षों को शराब में जब्त वाहनों को लेकर अब यह करना होगा

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ की अध्यक्षता में भूमि विवाद एवं मद्यनिषेध अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता ने भूमि विवाद के लंबित मामलों की संख्या से अवगत कराते हुए सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई गंभीरता से करते हुए उनका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, बिहार सरकार की ओर से जून माह में भू समाधान पोर्टल के भूमि मापी से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। दरभंगा जिले में भूमि मापी (पैमाइश) से संबंधित 23 मामलें लंबित थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

इनमें से 22 का निष्पादन कर दिया गया है। जुलाई माह के लिए भू-सामाधान पोर्टल पर प्रविष्ट अतिक्रमण वाद के सभी मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि अब तीन शनिवार इस माह के बचे हुए हैं। ऐसे में, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने अंचल एवं थाना के सभी अतिक्रमणवाद के मामलों का निपटरा करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि भू समाधान पोर्टल पर बिहार के कुल-556 एवं दरभंगा में कुल 27 मामलें अतिक्रमणवाद के लंबित हैं। इनमें हनुमाननगर का 01 मामला जल श्रोत पर अतिक्रमण का है। वहीं, शेष 26 मामले भूमि अतिक्रमण से संबंधित विभिन्न अंचलों के हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ' सीलबंद ', मतगणना तक Three-tier security!

इनमें अलीनगर अंचल के 02, बहादुरपुर अंचल के 01, बहेड़ी अंचल के 03, बेनीपुर अंचल के 01, बिरौल अंचल के 01, दरभंगा अंचल के 04, हनुमाननगर अंचल के 01, जाले अंचल के 02, तारडीह अंचल के 01, केवटी अंचल के 02, कुशेश्वरस्थान अंचल के 02, मनीगाछी अंचल के 04, सिंहवाड़ा अंचल के 01 एवं तारडीह अंचल के 01 शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हर हाल में इन मामलों का निष्पादन जुलाई माह में करना होगा। मद्यनिषेध अभियान की समीक्षा में थानों में जब्त शराब का त्वरित विनिष्टिकरण करने एवं जब्त वाहनों का राज्यसात करने का प्रस्ताव भेजने एवं जिन जब्त वाहनों के विमुक्ति आदेश निर्गत है, उन्हें जल्द से जल्द छोड़ने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में बवाल — बूथ लूटने की कोशिश में BJP नेता समेत 25 लोगों पर FIR, पोलिंग एजेंट के सिर पर पिस्तौल के बट से वार

बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, बिरौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं बिरौल को प्रत्येक पंद्रह दिनों पर अपने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक करने एवं बैठक की कार्यवाही को जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने को कहा गया।

बैठक में उप निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं सभी अंचलाधिकारी व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें