back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के जाले में, 3 गांवों, तीनों में झड़प, घर बनाने, बाहर पानी बहने, जमीनी विवाद में अर्धनग्न, रॉड से पिटाई

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी जाले थाना में दर्ज किया गया है।

पहला मामला थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव वार्ड नंबर 10 के राजकुमार राम की पत्नी मंजू देवी ने दर्ज करवाई है। इसने अपने ही गांव के जागो राम का पुत्र सनीचर राम इनका पुत्र संतोष राम लाल बाबू राम पत्नी केवला देवी समेत पांच के विरुद्ध मारपीट कर घायल कर दिया।

वहीं, उनके गले से मंगलसूत्र एवं कान का टॉप छिनतई संबंधी आरोप लगाई है। अपने आरोप में कहा है कि वह अपने दलान को खाली कर नया घर बनाना चाहती थी,जहां आरोपी ने इन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।

वहीं, उन्हें जब उनके देवर चंदेश्वर राम बचाने आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इनकी चिकित्सा रेफरल अस्पताल में की जा रही है। वहीं, देउरा बंधौली वार्ड नंबर 10 के अहमदुल्लाह के पुत्र मुख्तार हसन ने अपने ही गांव के मो. मुजीब हसन का पुत्र सलाउद्दीन समेत तीन मारपीट करने संबंधित प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

इसमें कहा गया है कि इनका पुत्र निहाल घर में स्नान कर रहा था। सड़क पर थोड़ा पानी चला गया। इसी को लेकर उपरोक्त आरोपी ने रात्रि 10 बजे घर में घुसकर इनकी पत्नी और इनके पुत्र निहाल को मारपीट कर घायल कर दिया। सभी का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है।

वहीं, तीसरी घटना की प्राथमिकी जाले थाना क्षेत्र के गररी गांव के अब्दुल मालिक का पुत्र मुमताज आलम ने जाले थाना में दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि इनके भाई शमशाद आलम एवं मां शहजादी बेगम बीते रविवार को अपना जमीन देखने गई थी,जहां  हरबे हथियार के साथ गररी के कयूम उल्लाह उर्फ मानो रहमतुल्लाह समेत पांच आरोपी ने हरवे हथियार के साथ इनके भाई शमशाद को लोहे का रॉड लाठी डंडा से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मारपीट में उनके भाई के सर पर लगे रॉड की मार से वह बेहोश हो गया। जब मां शहजादी बेगम बचाने गई तो उसे भी मारपीट कर अर्धनग्न कर दिया। घायल भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जाले  लाया गया, जहां से उसे डीएमसीएच भेजा गया।

डीएमसीएच ने उचित इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है जहां वह इलाजरत हैं। तीनों मामलों का अलग-अलग पुलिस अनुसंधानक मौके पर जाकर मामले का गहन अनुसंधान कर रहे हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -