back to top
9 मई, 2024
spot_img

Darbhanga का बड़ा नाम DMCH, मचा पानी का हाहाकार, 24 घंटे से पानी के लिए त्राहिमाम्…

शौच करने से लेकर, परीक्षण रूम में मरीज की इलाज के बाद हाथ धोने के लिए डॉक्टरों और नर्सों के पास पानी नहीं है। चापाकल से कर्मी पानी भर रहे हैं। एक-दूसरे से पानी मांगा जा रहा है। यह हाल है डीएमसीएच का। इमरजेंसी विभाग में मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरणों की सफाई बाधित है। उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार कहते हैं, जानकारी मिली है। शीघ्र ठीक कराने के उपाय चल रहे हैं।

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा का DMCH। बड़ा नाम। उत्तर बिहार का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र। मगर, हालत बदतर। जिस अस्पताल के चारों ओर बारिश के दिनों में पानी ही पानी नजर आता है आज हालात ये हैं कि उसके सबसे बड़े विभाग इमरजेंसी विभाग में पानी का हाहाकार मचा है। मरीजों के इलाज के लिए उपकरण सफाई कैसे हो, इसकी चिंता बनी हुई है। बिन पानी क्या परेशानी वहां के चिकित्सक से लेकर मरीज उठा रहे होंगे, जरा सोचिए। और, पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह डीएमसीएच की शानी में भरी पानी की परेशानी वाली यह रिपोर्ट…

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पिछले 24 घंटे से पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। बतादें की इस विभाग में पानी के लिए लगाए गए मोटर में खराबी आ जाने से यह समस्या हो गई है।

इससे यहां इलाज करने वाले डॉक्टर,नर्स, कर्मी और मरीज के परिजन बूंद- बूंद पानी के लिए तरसने को रहे हैं। यही नहीं इस इमरजेंसी विभाग मरीजो के इलाज में लाये गए उपकरणों की सफाई करना भी मुश्किल हो गया है। पानी के लिए हाहाकार मचा रहने के बावजूद अस्पताल प्रशासन के द्वारा मोटर को अभी तक दुरुस्त नहीं कराया जा सका है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शादी से लौटे ' गायब ', कोर्ट गेट से निकले 'गायब' – 24 घंटे में 2 बार, लोगों में डर, नहीं रहा भरोसा!

बताया जाता है कि गुरुवार को दिन के करीब दो-तीन बजे अचानक वहां का मोटर करना बंद कर दिया। जिसके बाद से पानी की सप्लाई ठप हो गई। जबतक टंकी में सप्लाई का पानी रहा तबतक स्थिति सामान्य रही। लेकिन मोटर के जलने के कुछ घंटे के बाद पानी के लिए हाहाकार मच गया। तब कर्मियों को मालूम पड़ा कि कैदी वार्ड में लगा पानी का मोटर जल चुका है।

जानकारी के अनुसार, इस मोटर के जरिए इमरजेंसी, सीसीडब्ल्यू के कमरों और कैदी वार्ड में पानी की सप्लाई होती हैं। दस बेडो वाले बंदी वार्ड में फिलहाल तीन मरीज इलाजरत है। जबकि इमरजेंसी के तीन कमरे में चल रहे सीसीडब्ल्यू वार्ड के दस बेड पर मरीजों का इलाज चल है।

इनके परिजनों को भी शौच आदि जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही वार्ड की साफ-सफाई में भी कर्मियों को कठिनाई हो रही हैं। नल से पानी नहीं आने कारण बाहर परिसर में मौजूद एकमात्र चापाकल लोगों का सहारा बना है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में ' अंधरगर्द' के खिलाफ कर्त्तव्य दीप जलाते रहे- दीपक कुमार, बहुत याद आएंगें, खुशी-खुशी विदाई

वहीं परीक्षण रूम में मरीज को इलाज के बाद हाथ धोने के लिए डॉक्टरों और नर्सो को पानी नहीं मिल रहा है। चापाकल से थोड़ा-थोड़ा पानी मंगाकर वे हाथ साफ करने को मजबूर हैं।

इमरजेंसी विभाग में इलाज कराने आये मरीज के परिजन रामप्रकाश साह ने बताया कि मेरा मरीज CCW वार्ड में इलाजरत है पूरे रात पानी के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ा है। कर्मियों से पानी के पूछने पर पता चला कि यहां का मोटर खराब हो गया है। जिस कारण बाहर के चापाकल से पानी लेकर काम चलाना पड़ा हैं।

यह भी पढ़ें:  BSSC Office Attendant Examination 11 मई – Darbhanga तैयार, 3 स्तर की सुरक्षा | जैमर | बिना पेन | बिना मोबाइल, जानिए DM Rajiv Roshan के 20 परीक्षा Superintendents को Task

उपकरणों की सफाई में हो रही परेशानीइमरजेंसी विभाग में जलापूर्ति ठप रहने से मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल उपकरणों की सफाई भी बाधित हो गई है। इस कारण टांके आदि लगाने में दिक्कत हो रही हैं।

ठीक ढंग से सफाई नहीं हो पाने के चलते इंफेक्शन फैलने की आशंका से बढ़ गई। पानी की किल्लत होने के कारण कर्मियों को परिसर में स्थित एक मात्र चापाकल से बाल्टी में पानी भर कर लाना पड़ रहा है। तब जाकर उपकरण की सफाई कर मरीजो का इलाज किया जा रहा है।

इस संबंध में डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी विभाग के मोटर में खराबी होने की सूचना मिली है। उसे शीघ्र ठीक कराने के लिए कर्मियों को निर्देश दिया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में ‘ अंधरगर्द’ के खिलाफ कर्त्तव्य दीप जलाते रहे- दीपक कुमार, बहुत याद आएंगें, खुशी-खुशी विदाई

दरभंगा का संपूर्ण पुलिस विभाग हो या आम नागरिक। खास लहेरियासराय क्षेत्र का जो...

Darbhanga में Unnatural Sex, ‘शर्मनाक’, नाबालिग से यौनाचार

नाबालिग युवक के साथ Sexual Misconduct की घिनौनी वारदात सामने आई है। यौनाचार की...

रतनपुर गांव, बगीचे में खड़ी थी बोलेरो…जब पहुंची पुलिस, 2 भागे, 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद

दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित एक बगीचे से बोलेरो पिकअप पर...

Darbhanga Home Guard भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा! नकली अभ्यर्थी ने पास किया फिजिकल टेस्ट,असली गिरफ्तार, नकली फरार

दरभंगा में होमगार्ड भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। नेहरू स्टेडियम परिसर से...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें