back to top
1 मई, 2024
spot_img

Muzaffarpur में Finance Company के कार्यालय से 38 लाख की लूट

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

एक्सिस बैंक में दिन दहाड़ सोलह लाख से अधिक की लूट का मामला थमा नहीं कि कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक और लूट की घटना सामने आ गई। यहां निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए (38 lakh rupees looted from finance company office in Muzaffarpur) लूटकर लुटेरे फरार हो गए

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से बीती रात एक बजे 38 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लुटेरों ने सीसीटीवी और डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कंपनी के कर्मी ने थाने इस मामले में सूचना दी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार के निर्देश पर कंपनी के कुछ कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की टीम सभी से घटनाक्रम कम अलग-अलग जानकारी लेगी। इस बाबत एसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से देर रात बदमाशों ने 38 लाख रुपये की लूट की है। पढ़िए पूरी खबर

घटना बुधवार देर रात करीब साढे बारह से एक बजे के बीच की बताई जा रही है। सूृचना के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहु़ंचकर जांच में जुट गई है। बताया गया कि देर रात कार्यालय में छह कर्मी थे। वह पैसे का मिलान कर रहे थे। इसी क्रम में हथियार से लैस दो बदमाश आए और सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की।

विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट भी की। घटना के काफी देर बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि देर रात घटना हुई है। 38 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीटी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। जल्द ही पूरे कांड का खुलासा किया जाएगा।

अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई है। अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। कुछ कर्मियों को रोक कर रखा गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसीपी ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच की है। बताया गया कि देर रात कार्यालय में छह कर्मी थे। वह पैसे का मिलान कर रहे थे। इस बीच हथियार से लैस दो बदमाश आए और सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की।

लूटपाट करने वाले अपराधियों के आरा बाइपास ( आरा-पटना हाइवे ) के रास्ते भागने की संभावना जतायी गई। पांचों अपराधी दो अलग-अलग बाइक से थे। चर्चा है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कतीरा, स्टेशन एवं बस स्टैंड के रास्ते धरहरा होते बाइपास के रास्ते भागे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में 6 करोड़ की Crypto ठगी, 80 लाख ट्रांजैक्शन…बड़ा खुलासा, साइबर ठगी का पूरा तंत्र है Madhubani का B.A छात्र Nitesh Kumar Jha…साली...

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency Fraud) के नाम पर लोगों...

Darbhanga में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा में बड़ा कदम…Singhwara ने दिखाई नई राह

दरभंगा, देशज टाइम्स। प्रसिद्ध कवि मनोज मुंतशिर की कविता "मजदूरों की अभिलाषा" ...‘मजदूर हैं...

शादी की रात डांस बेबी डांस में लिंचिंग…पीट-पीटकर दुल्हन के भाई की हत्या

बारात का नाच बना खूनी खेल। शादी की खुशी मातम में बदली।बारात में झूमने...

Samastipur में जिंदा राख हो गए पति-पत्नी, सोए फिर नई हुई भोर…सदा सुहागन…साजिश की बू?

Samastipur जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें