back to top
5 सितम्बर, 2024
spot_img

Muzaffarpur में Finance Company के कार्यालय से 38 लाख की लूट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

एक्सिस बैंक में दिन दहाड़ सोलह लाख से अधिक की लूट का मामला थमा नहीं कि कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक और लूट की घटना सामने आ गई। यहां निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए (38 lakh rupees looted from finance company office in Muzaffarpur) लूटकर लुटेरे फरार हो गए

शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से बीती रात एक बजे 38 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लुटेरों ने सीसीटीवी और डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कंपनी के कर्मी ने थाने इस मामले में सूचना दी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार के निर्देश पर कंपनी के कुछ कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की टीम सभी से घटनाक्रम कम अलग-अलग जानकारी लेगी। इस बाबत एसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से देर रात बदमाशों ने 38 लाख रुपये की लूट की है। पढ़िए पूरी खबर

घटना बुधवार देर रात करीब साढे बारह से एक बजे के बीच की बताई जा रही है। सूृचना के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहु़ंचकर जांच में जुट गई है। बताया गया कि देर रात कार्यालय में छह कर्मी थे। वह पैसे का मिलान कर रहे थे। इसी क्रम में हथियार से लैस दो बदमाश आए और सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की।

विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट भी की। घटना के काफी देर बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि देर रात घटना हुई है। 38 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीटी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। जल्द ही पूरे कांड का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Railway Station पर दिखेंगे 2 दिन के भीतर 10 बड़े बदलाव, जानिए

अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई है। अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। कुछ कर्मियों को रोक कर रखा गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसीपी ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच की है। बताया गया कि देर रात कार्यालय में छह कर्मी थे। वह पैसे का मिलान कर रहे थे। इस बीच हथियार से लैस दो बदमाश आए और सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लूटपाट की।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur के गायघाट से Darbhanga आ रहीं थी RAF गाड़ियां, NDA समर्थकों और RAF जवानों में भिड़ंत, –RAF जवानों-कार्यकर्ताओं की तू-तू मैं-मैं, NH-27 हाईवे ठप-दिखीं गर्मी और गाड़ियों की कतारें!

लूटपाट करने वाले अपराधियों के आरा बाइपास ( आरा-पटना हाइवे ) के रास्ते भागने की संभावना जतायी गई। पांचों अपराधी दो अलग-अलग बाइक से थे। चर्चा है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कतीरा, स्टेशन एवं बस स्टैंड के रास्ते धरहरा होते बाइपास के रास्ते भागे।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें