back to top
7 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Court का बड़ा फैसला | सिंहवाड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी करार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सिंहवाड़ा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा कोर्ट से आ रही है जहां सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लोड़िका गांव निवासी राजा सहनी के पुत्र केदार सहनी को नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी करार दिया है। इसके तहत, अब कोर्ट अंतिम फैसला सुनाने का दिन 23 जनवरी का तय किया है जब उस दिन दोष सिद्ध अभियुक्त को सजा सुनाई (Big decision of Darbhanga court, found guilty in raping a minor in Singhwara) जाएगी।

Darbhanga Court | नाबालिग गर्भवती हो गई, फिर ये हुआ

मामला काफी गंभीर था। नाबालिग गर्भवती हो गई। बाद में दुष्कर्म करने वाले के परिवार ने पीड़ित पक्ष को धमकाया। बाद में डीएनए टेस्ट से सारा राज खुला। पढ़िए पूरी खबर

Darbhanga Court | पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत का बड़ा फैसला

जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लोड़िका गांव निवासी राजा सहनी के पुत्र केदार सहनी को पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने एक नाबालिग से दूष्कर्म की जूर्म में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लोड़िका गांव निवासी राजा सहनी के पुत्र केदार सहनी को दोषी करार दिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में बवाल — बूथ लूटने की कोशिश में BJP नेता समेत 25 लोगों पर FIR, पोलिंग एजेंट के सिर पर पिस्तौल के बट से वार

Darbhanga Court | पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 में दोषी

अदालत ने महिला थानाकांड सं.22/20 की सुनवाई पूरी कर अभियुक्त सहनी को भादवि की धारा 376(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 में दोषी घोषित किया है।

Darbhanga Court | अभियुक्त ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, दी धमकी

कोर्ट ने दोषसिद्ध अभियुक्त को सजा अवधि निर्धारण के बिंदु पर सुनवाई और निर्णय के लिए 23 जनवरी की तिथि निर्धारित किया है। अभियोजन पक्ष का संचालन कर रहे स्पेशल पीपी विजय कुमार पराजित ने बताया कि जनवरी 20 की रात पीड़िता अपने घर में पांच वर्ष के भाई के साथ सोई हुई थी। अचानक रात के 11 बजे अभियुक्त ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया तथा धमकी दी कि यदि किसी को बताई तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे।

Darbhanga Court | पीड़िता के घर वालों के साथ मारपीट की तथा पंचों की बात भी नहीं माना

डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब वह गर्भवती हो गई तो उसने मां के पूछने पर उसने सारी बातें बता दी। जब इसकी शिकायत अभियुक्त के परिवार वालों से किया तो पीड़िता के घर वालों के साथ मारपीट की तथा पंचों की बात भी नहीं माना।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लाल CA सुरेश झा ने रचा इतिहास — ताजमहल के रहस्यों पर बनी 'The Taj Story' ने हॉलीवुड तक मचाया धमाल

Darbhanga Court | पीड़िता ने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दिया

पीड़िता की मां के आवेदन पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मेडिकल जांच में वह गर्भवती पाई गई एवं बाद में उसने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दिया।न्यायालय के आदेश पर मृत बच्चे और अभियुक्त का डीएनए टेस्ट कराया गया तो दोनों का डीएनए एक पाया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण का प्रतीक

Darbhanga Court | डीएनए जांच रिपोर्ट के बाद घटना की सत्यतता आई सामने

यहां उलेखनीय है कि ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष से कुल 10 गवाहों का प्रतिपरीक्षण कराया गया। जिसमें पीड़िता एवं उसकी मां के अलावे सारे गैर सरकारी गवाह पक्षद्रोही हो गये। लेकिन डीएनए जांच रिपोर्ट ने घटना को सत्य साबित किया। अब इस मामले में लोगों की निगाहें 23 जनवरी को अदालत से अभियुक्त को मिलने वाली सजा पर टिक गई है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें