Madhubani News | Jayanagar News | सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा, मोस्ट वांटेड की तलाश यही है Muzaffarpur के SSB DIG Deepak Kumar का अलर्ट….जो उन्होंने Sitamarhi, Motihari, Jayanagar, Benipatti के Coordination की Meeting में कही। जहां, जयनगर में आगामी लोकसभा चुनाव व सीमावर्ती इलाकों के सुरक्षा को लेकर एसएसबी 48 वीं बटालियन मुख्यालय में समन्वय की बैठक हुई। इसमें विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना आदान-प्रदान एवं आपसी सहयोग को लेकर सहमति बनी।
Madhubani News | Jayanagar News | मुजफ्फरपुर एसएसबी के डीआईजी दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक
अगामी लोकसभा चुनाव एवं सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा को लेकर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना आदान-प्रदान एवं आपसी सहयोग को लेकर एसएसबी की 48 वीं बटालियन मुख्यालय बाजार समिति में सुरक्षा एजेंसी की समन्वय बैठक मुजफ्फरपुर एसएसबी के डीआईजी दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
Madhubani News | Jayanagar News | क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल, सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स, शराब तस्करी, तंबाकू
इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर आपस में सूचना आदान-प्रदान कर एक दूसरे को कॉर्डिनेट करने पर सहमति बनी। बैठक में सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एंड नारकोटिक्स, शराब तस्करी, तंबाकू व अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण और क्रॉस बॉर्डर क्राइम कंट्रोल सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
Madhubani News | Jayanagar News | परस्पर आपसी सहयोग पर दिखा समन्वय का जोर
इसके अलावा मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़, विदेशी नागरिकों के अलावा संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही और अवांछित गतिविधियों पर रोक,फेक करेंसी, विस्फोटक पदार्थ, अवैध हथियार, मद्य पदार्थ, शांति, सुरक्षा को बनाए रखने और अवैध गतिविधियों आदि पर लगाम लगाने के लिए सहयोग पर चर्चा कर आपसी सूचनाओं के अदान प्रदान और परस्पर आपसी सहयोग के मुद्दे पर भी अधिकारियों के बीच गहन विचार विमर्श किया गया।
Madhubani News | Jayanagar News | सीमा के समीप रहने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ
सभी सुरक्षा एजेंसी की ओर से शांति स्थापित करने, सीमा के समीप रहने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ शराब तस्करी रोकने पर जोर दिया गया। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के प्रयास पर भी सहमति बनी। आपसी समन्वय से सीमा पर होने वाली समस्या के समाधान को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों के बीच सहमति बनी।
Madhubani News | Jayanagar News | मोतिहारी, सीतामढ़ी के अधिकारियों के साथ इनकी थी मौजूदगी
बैठक में एसएसबी मोतिहारी की 71वीं बटालियन, सीतामढ़ी की 20 एवं 51, जयनगर की 48 वीं बटालियन के अधिकारी, जयनगर एवं बेनीपट्टी के एसडीएम एवं डीएसपी, ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के पदाधिकारी,रेल सुरक्षा एजेंसी, कस्टम सुरक्षा एजेंसी सहित सीमा सुरक्षा से जुड़े एजेंसी के अधिकारियों ने भाग लिया।