Darbhanga News | Bahera Police | Anti-Liquor Campaign | दारू पीकर हुड़दंग मचा रहे 8 लोगों को बहेड़ा पुलिस ने दबोचा, देसी शराब और कारोबारी को भी नहीं बख्शा जहां बेनीपुर की बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने दी है।
घोंघिया गांव में छापेमारी, विभिन्न गांवों से धर-पकड़
घोंघिया गांव में छापेमारी कर देसी शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात विभिन्न गांवों में शराब पीकर हो हंगामा करते आठ नशेड़ियों को दबोचा है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर दोनों जगहों पर कार्रवाई की गई है जहां घोंघिया गांव में कारोबारी गुप्त रूप से देसी शराब बेच रहा था। इसकी पड़ताल की गई तो…।
Anti-Liquor Campaign के तहत कार्रवाई करते हुए #दरभंगा जिला अन्तर्गत दरभंगा पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गई।#Biharpolice
#HainTaiyaarHum#Bihar pic.twitter.com/Mf3otXOWgw— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 15, 2024
नाम विलायती और काम शराब का धंधा
दरोगा बसंत कुमार के साथ पुलिस बल को उक्त स्थल पर भेजा गया। जहां शराब कारोबारी घोंघिया निवासी विलायती सहनी को शराब बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके घर से 43 लीटर 600 सौ एमएल देसी शराब भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया कि उनके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Anti-Liquor Campaign के तहत कार्रवाई करते हुए #दरभंगा जिला अन्तर्गत दरभंगा पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गई।#Biharpolice
#HainTaiyaarHum#Bihar pic.twitter.com/Mf3otXOWgw— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 15, 2024
शराब पीकर हो हंगामा करते आठ नशेड़ियों को दबोचा
वहीं, बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात विभिन्न गांवों में शराब पीकर हो हंगामा करते आठ नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया कि नशेड़ियों को ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के क्रम में भारी मात्रा में अलकोहल लेने कि पुष्टि हुई।
ये हैं हंगामाबाज, गए जेल
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया कि कंन्थूडीह निवासी शंकर राय, अंटौर निवासी शत्रुघ्न सहनी, बेनीपुर निवासी रंजीत कमती,पौड़ी निवासी लालन महतो एंव विनोद महतो, मझौड़ा पट्टी टोल निवासी कैलाश सहनी जबकि चौगामा निवासी जगत मिश्र को गिरफ्तार कर उक्त लोगों को शुक्रवार को दरभंगा उत्पाद न्यायालय भेजा गया है।