Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में कैदी वाहन से युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। इस हादसे के खिलाफ लोगों ने हंगामा किया है जहां बिरौल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सुपौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर न्यू पेट्रोल पंप के समीप कैदी वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं दूसरा बुरी तरह जख्मी है। जिसका इलाज चल रहा है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | एक ट्रैक्टर दूसरा जेसीबी का है चालक
वहीं जानकारी के अनुसार, मरने वाले में हाटी गांव के रामनारायण उर्फ चीना पासवान के 24 वर्षीय पुत्र बलराम पासवान है वहीं जख्मी ग्यारी गांव मो. अली मुसा के 34 वर्षीय पुत्र वसी अहमद को डीएमसीएच रेफर किया गया है। चीना ट्रैक्टर चालक था। वहीं जख्मी जेसीबी का चालक था। दोनों बाइक से सुपौल बाजार की ओर जा रहे थे।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | बेनीपुर से आ रही कैदी वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, बड़ा हादसा
इसी दौरान बेनीपुर से आ रही कैदी वाहन ठोकर मार दिया। इससे बलराम पासवान की मौत घटनास्थल पर हो गई। कैदी वाहन के चालक वाहन लेकर बिरौल कोर्ट में छुप गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण थाना पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वही डीएसपी मनीष चंद चौधरी घटना स्थल पर पहुच कर स्थिति नियंत्रण में किया।
[the_ad id=”116701″]






