Darbhanga News । Biraul News । बिरौल के बरेडीह गांव में फ्रूटी पैकेट में ये गंदा धंधा…जहां बिरौल थाना क्षेत्र के बरेडीह गांव में पुलिस ने बड़ी छापेमारी में आंगन के अंदर चल रहे इस अवैध कारोबार की पोल खोल दी…
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News। Biraul News। गंगा के घर में चल रहा था गंदा धंधा, ये मुरारी
जहां गुरुवार को देर संध्या में छापेमारी के दौरान पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी उसी गांव के मुरारी ठाकुर हैं।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News।Biraul News। जब एसएचओ अमृतलाश बर्मन ने अफरोज आलम को भेजा, तो…
इधर, थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरेडीह गांव में शराब बेचा जा रहा है। सूचना को सत्यापन के लिए पुअनि अफरोज आलम के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी के लिए गंगा प्रसाद ठाकुर के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान उसके आंगन में छुपा कर एक बोरी में रखी गई विदेशी शराब बरामद किया गया।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News।Biraul News। ये मिला…
थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया कि सभी बरामद शराब 11 फ्रूटी पैकेट में पाई गई है। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही।
[the_ad id=”116701″]






