Bhojpuri Singer Guddu Rangila | रंगीला रे…तेरे रंग में…अश्लील धार्मिक नफरत…EOU की Entry, FIR यही है अब सच्चाई जहां कभी भोजपुरी फिल्मों के गाने पर राज करने वाले, डायमंड स्टार, रील के पुरोध Bhojpuri Singer Guddu Rangila बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के रडार पर आ गए हैं। इनपर एफआईआर दर्ज कर अब EOU आगे की तहकीकात में जुटी है जहां….
Bhojpuri Singer Guddu Rangila | सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ गया भारी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना Bhojpuri Singer Guddu Rangila को भारी पड़ गया है। अब EOU ने Bhojpuri Singer Guddu Rangila पर एफआईआर दर्ज की है। गुड्डु रंगीला पर महिलाओं से जुड़े अश्लील गाने और वीडियो बनाने और अपलोड करने के साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ ही एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आपत्तिजनक गाने बनाने और अपलोड करने की अब ईओयू पूरी कुंडली खंगाल रहा है।
Bhojpuri Singer Guddu Rangila | दर्ज मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। इसमें दो लोग आरोपी हैं।
दर्ज मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। इसमें दो लोग आरोपी हैं। इसमें सीवान के सिसवन इलाके के वभांडीह निवासी जी देवी और दिल्ली के न्यू सीतापुरी निवासी गुड्डु रंगीला शामिल हैं। इस मामले की शिकायत सीआइडी के कमजोर वर्ग के एसपी ने ईओयू से की थी। जांच में खुलासा हुआ कि गाना दो फोन नंबरों का उपयोग करके अपलोड किया गया था। इसके साथ ही छह मोबाइल नंबरों के इस्तेमाल की भी जानकारी सामने आई है।
Bhojpuri Singer Guddu Rangila | अश्लील सामग्री से जुड़ी जानकारी भी गूगल से मांगी गई है
इसके लिए संबंधित मोबाइल कंपनियों को पूरा विवरण भेजने के लिए पत्र लिखा गया है। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि इस पूरे रैकेट से कौन-कौन से संदिग्ध जुड़े हुए हैं। इन लोगों की ओर से फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड की गई सभी आपत्ति जनक और अश्लील सामग्री से जुड़ी जानकारी भी गूगल से मांगी गई है।