back to top
7 मई, 2024
spot_img

Darbhanga News| Ghanshyampur News| मनसारा में मटकोर के दौरान कमला बांध पर खूनी खेल, बुलाकर जानलेवा हमला, DMCH रेफर

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर के मनसारा से बड़ी खबर है। यहां मटकोर की खुशियां मातम में बदल गईं। मटकोर के दौरान कमला बांध पर आपसी रंजिश का खूनी खेल खेला गया जहां, मनसोर के एक मटकोर में शामिल होने गए लखन यादव जानलेवा हमला किया गया।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Darbhanga News | Ghanshyampur News| लखन यादव पर जानलेवा हमला

लखन यादव को बगल में बुलाकर इनपर पूर्व से घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया। जहां, इनकी हालत गंभीर है। सिर में काफी जख्म है। फिलहाल, इन्हें DMCH रेफर कर दिया गया है। जहां, वारदात घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के अधारपुर पंचायत के मनसारा गांव का है।

Darbhanga News | Ghanshyampur News| मटकोर के दौरान कमला बांध पर पूर्व से घात लगाए लोगों ने बोला हमला

जानकारी के अनुसार, मनसार गांव के सुखदेव ठाकुर के घर मटकोर का समरोह था। इसी समारोह में शामिल होने के लिए मंसारा गांव निवासी लखन यादव पहुंचे थे। जब मकटोर कार्यक्रम के लिए सभी लोग नाचते-गाते कमला बंध पर पहुंचे। इसी दौरान कमला नदी किनारे पूर्व से घात लगाए लोगों ने इन्हें बुलाकर इनपर जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शादी समारोह से लौटे, ऑटो में रखा था बैग – लाखों के जेवर और कैश-फिर ड्राइवर ने रची साजिश...'पहले ना फिर हां'... पढ़िए पूरी खबर

Darbhanga News | Ghanshyampur News| बुलाकर नदी किनारे ले गए और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला, सर से बहने लगा खून

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मटकोर में जमकर खूना खच्चर हो गया। कमला नदी पर मटकोर को लेकर लोग नाच गा रहे थे। इसी दौरान कई अन्य लोग भी मटकोर कराने नदी पार गए। इसी बीच वहां गुरुचरण साहू पहुंच गए। साहू ने लखन यादव को बुलाकर नदी किनारे ले गए। यहीं पर गुरुचरण साहू के लोग पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही लखन यादव वहां पहुंचे घात लगाए दिलीप साहू, प्रदीप साहू, निरंजन साहू ने लाठी-डंडे से लखन यादव को पीटना शुरू कर दिया।

Darbhanga News | Ghanshyampur News| खून से लथपथ अचेतावस्था में लोग सहारा लेकर ले गए

इस हमले में लखन यादव का सर फट गया। वह बुरी तरह वहीं बेहोश होकर गिर गए। बाद में मटकोर कराकर लौटे लोगों की नजर लखन यादव पर पड़ी। तत्काल उन्हें उठाकर लोग वहां से ले गए। पूरी तरह से लखन यादव के सिर में गंभीर चोट लगी थी। वह खून से लथपथ अचेतावस्था में पड़े थे।

Darbhanga News | Ghanshyampur News| गंभीरावस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के डीएमसीएच रेफर

वहीं, मटकोर में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग रोने धोने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने उन्हें सहारा देकर उन्हें उठाया और घर पहुंचाया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सुबह होते ही परिजन लेकर गौराबौराम पीएचसी पहुंचे। जहां से गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के डीएमसीएच भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में झील के उस पार Kusheshwarsthan, बेफिक्र व्यवस्था !, सड़क पर 2 फीट पानी, टोटो कई बार पलटा, मशीन लगी...मगर किसी काम की नहीं..

Darbhanga News | Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया,

इस मामले में जख्मी लखन यादव ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हमलावरों को छोड़ेंगे नहीं।

जरूर पढ़ें

Bihar Police में बड़ा खुलासा, SHO जितेन्द्र सहनी सस्पेंड, नशा तस्करों से सेटिंग का बड़ा खुलासा

Madhubani | मधुबनी जिला अंतर्गत हरलाखी थाना के थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी को नशीली दवाओं...

जानकी प्राकाट्य उत्सव पर श्री जानकी शरण का ‘अमृत तुल्य…’ उमड़ी माताओं की भक्ति, धन्य हुआ जयदेवपट्टी

जानकीमय जानकी प्राकाट्य उत्सव के अवसर पर जगत जननी सीता की मिथिला और उनकी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें