back to top
5 सितम्बर, 2024
spot_img

Jhanjharpur News| Darbhanga के दामाद का Madhubani के Jhanjharpur में कत्ल-ए-आम, पत्नी, सास समेत दो बच्चियों को जत्ता के हथरा से पीट-पीट कर हत्या

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मधुबनी के झंझारपुर से है। जहां, झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत पंचायत स्थित वारिसलाल चौक के निकट वहशी दामाद ने अपनी सास, पत्नी और दो मासूम बच्ची की सर कुचल कर हत्या कर दी है। बीती रात वारदात को अंजाम देकर दरभंगा के रहने वाला युवक सह दामाद पवन वहां से फरार है। मौके पर झंझारपुर थाना समेत अनुमंडल के कई थानों लखनौर, झंझारपुर आरएस थाना, भैरवस्थान की पुलिस वहां कैंप कर रही है। वहीं, एसएफएल की टीम भी पहुंच रही है। मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, लखनौर की थानाध्यक्ष रेणु कुमारी, भैरवस्थान के सुनील कुमार झा समेत पुलिस बल का वहां जमावड़ा है। Madhubani Bureau Sameer Kumar Mishra के साथ Kumar Gaurav की झंझारपुर सुखैत गांव से Report

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Darbhanga के दामाद का Madhubani के Jhanjharpur में कत्ल-ए-आम का तांडव मचा है। जहां, पत्नी, सास समेत दो बच्चियों को जत्ता के हथरा से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप घर के दामाद दरभंगा के रहने वाले युवक पवन महतो पर लगा है। उसने अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को जब्त कर आगे की प्रक्रिया चल रही है।Madhubani Bureau Sameer Kumar Mishra के साथ Kumar Gaurav की report….

Jhanjharpur News| सनकी दामाद पवन ने ससुराल में अपनी पत्नी,दो मासूम बच्चियों समेत सास की घर में बिछा दी लाश

दामाद पवन कुमार ने अपनी ससुरास मधुबनी के झंझारपुर में कत्ल-ए-आम मचा दिया। इस सनकी दामाद पवन ने ससुराल में अपनी पत्नी,दो मासूम बच्चियों समेत सास की पत्थर से कुचकर निर्मम तरीके से कुचल कर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना बीते शुक्रवार देर रात की बताई गई है।

Jhanjharpur News| जत्ता के हथरा से पीट-पीट कर निर्मम हत्या, सुहानी और सचिन ने छुपकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार, कलयुगी सिरफिरा दामाद ने घर में सो रहे हैं अपने ही पत्नी सास और दो मासूम बच्चों को शुक्रवार की देर रात जत्ता के हथरा से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दिया। वही घर में अपने दादी के साथ सो रहे सुहानी और सचिन ने अनाज रखने वाले कोठि के कोने में छिपकर जान बचाने में कामयाब रहा। सुहानी और सचिन ने बताया कि हमदोनों अपने दादी, दीदी और दोनों बहनों को हत्या करते देखा खुद को बचने के लिए खामोश रहे नहीं तो हमलोगों को भी मार डालता।

यह भी पढ़ें:  मधुबनी में वारदात: बाइक सवार उचक्कों का नया गैंग, दिनदहाड़ दंपती से 3 लाख की छपटमारी,

Jhanjharpur News| सुबह होते ही विभत्स हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली

सुबह होते ही विभत्स हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत के बरिशलाल चौक की है। घटनास्थल पर सबसे पहले 112 नंबर की पुलिस पहुंची उसके बाद झंझारपुर थाना, आरएस ओपी और लखनौर थाना भी पहुंची।

Jhanjharpur News| झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार तत्काल पहुंचे दल-बल के साथ

घटना की सूचना मिलते ही बिना देर किया मौके पर पहुंचे झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बारीकी से घटना के बारे में हकीकत किया। झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि एसएफएल की टीम आ रही है उनसे भी जांच करवाई जाएगी उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Jhanjharpur News| बराबर पैसे की कर रहा था डिमांड

वहीं लखन महतो के पुत्र संतोष महतो ने बताया कि मेरा जीजा पवन कुमार महतो पियक्कड़ था,बेवडा़ इंसान था। मेरे बहन के साथ बेरहमी से मारपीट करता था और बार-बार पैसा मांगता रहता था। 4 साल पहले भी 20000 दिए थे। एक बार फिर से दुकान खोलने के नाम पर पैसा मांग रहा था हम लोग खुद गरीब हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani समाहरणालय पर अधिवक्ताओं का घंटों हंगामा! – पुलिस बचा रही अपराधी को, थानेदार के निलंबन पर अड़े

Jhanjharpur News| रात में कुछ लोगों को बुलाकर हमारे पूरे परिवार को मार डाला

हम लोग का पारंपरिक पेशा पेंड़ से नीरा उतारने का है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से यहीं रह रहा था। रात में कुछ लोगों को बुलाकर हमारे पूरे परिवार को मार डाला। वही हत्या आरोपी पवन कुमार महतो घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा है अब देखना होगा कि पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है।

Jhanjharpur News| हत्यारा पवन महतो बाहर मजदूरी करता था

बताया जाता है कि हत्यारा पवन महतो बाहर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले ससुराल आया था। सास से हमेशा रुपए की मांग करता था। सास मजदूरी कर अपनी पुत्री और उसके बच्चों की परवरिश किया करती थी। शुक्रवार को पवन महतो की ओर से सास से रुपये की मांग की गई थी जिसे उसकी सास प्रमिला देवी ने देने असमर्थता जताई तो सनकी पवन महतो ने देर रात अपनी पत्नी हिरण देवी, बेटी प्रिया 4 बर्ष, बेटी प्रीति 6 बर्ष और 60 सास प्रमिला देवी की जांता पीसने वाले पत्थर से कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

Jhanjharpur News| बच्चे सुबह होने पर आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी

वहीं घटना को अंजाम देता देख पवन महतो के साले के दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले और छुप गए। दोनों बच्चे सुबह होने पर आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर झंझारपुर के DSP पवन कुंअर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दरभंगा जिले के आवाम गांव निवासी हत्यारे पवन महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी में जुट गए।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में 83 अफसर-कर्मी जद में! कार्रवाई तय...फैसला DM Anand Sharma करेंगे, बहुत जल्द

Jhanjharpur News| वारदात से एक दिन पहले शुक्रवार को वह ससुराल आया था

पवन महतो लगातार अपनी सास और पत्नी से पैसे की डिमांड करता था। शराब के नशे में वह लगातार इन साथ लड़ाई झगड़ा करता था। वह भी बाहर कहीं मजदूरी करता था लेकिन वारदात से एक दिन पहले शुक्रवार को वह अपनी ससुराल आया और सास से पैसे की डिमांड करने लगा। सास ने जैसे ही पैसा देने में असमर्थता जाहिर की। दामाद ने बीती रात करीब बारह उस दौरान वारदात को अंजाम दिया जब सभी सो गए।

Jhanjharpur News| हत्यारोपी की तलाश तेज

झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया चार लोगों की हत्या कर दी गई है। सिरफिरा है। संतोष के बहनोई समेत दो व्यक्तियों ने जात्ता के लकड़ी से मार डाला। पहले से भी झगड़ा-विवाद रहा है। केस भी चल रहा है। पीने-खाने वाला था। सिरफिरे की तरह अन्य लोगों की मदद से वारदात को अंजाम दिया है। जघन्य हत्या है। जल्द हत्यारोपी को पकड़ेंगे। हत्यारा एक से अधिक है। पूरा अनुसंधान चल रहा है।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें