Darbhanga News| Manigachi News| विवादित जमीन के Objection Certificate में फंस गया निर्माण| जहां,आठ पंचायतों में डब्ल्यूडीयू निर्माण कार्य बाधित हो गया है। मामला, मनीगाछी प्रखंड का है। यहां, आठ पंचायतों में जमीन के अनापत्ति प्रमाण-पत्र में गड़बड़ी के कारण (Construction stopped in disputed land in Darbhanga) यह निर्माण कार्य रूक गया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News| Manigachi News|अंचल कार्यालय की ओर से गलत अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने का मामला फंसा
जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले में अंचल कार्यालय की ओर से गलत अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने का आवेदन देकर इसमें सुधार का आग्रह किया था। इसको लेकर बीडीओ अनुपम कुमार ने अब सीधे तौर पर सीओ रविकांत से हस्तक्षेप की मांग करते हुए सुधार का अनुरोध किया गया है।
Darbhanga News| Manigachi News|अंचल की ओर से ऐसी जमीन का अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया गया जो विवादित था
अंचल की ओर से ऐसी जमीन का अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया गया जो विवादित था। ऐसे में, जगदीशपुर, राघोपुर उत्तरी, राघोपुर दक्षिणी,उजान, नेहरा पश्चिमी जतुका पैकटोल एवं पैठान कबई में मामला फंस गया है। यहां, अब तक डब्ल्यूपीयू का निर्माण कार्य संभव नहीं हो सका है। वहीं, करीब एक वर्ष से अधिक पूर्व ही सभी पंचायतों को प्रति यूनिट साढ़े सात लाख रुपए उपलब्ध करा दिए गए हैं।
Darbhanga News| Manigachi News|प्रमाण-पत्र में गड़बड़ी से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका, बीडीओ अनुपम कुमार ने कहा…
जानकारी के अनुसार, डब्ल्यूपीयू निर्माण के लिए अंचल की ओर से जमीन के अनापत्ति प्रमाण-पत्र में गड़बड़ी के कारण यह निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। बीडीओ अनुपम कुमार ने बताया कि जिन पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो सका है, उन पंचायतों के मुखिया ने अंचल कार्यालय की ओर से गलत अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने का आवेदन देकर इसमें सुधार का आग्रह किया था।
Darbhanga News| Manigachi News| मामला यहां आकर फंस गया है जहां कई-कई जगहों की जमीन दस फीट से भी अधिक गड्डा था
जानकारी के अनुसार, मामला यहां आकर फंस गया है जहां कई-कई जगहों की जमीन दस फीट से भी अधिक गड्डा था। बीडीओ के अनुसार,इस संबंध में पत्रांक 13 दिनांक 3/1/24 से अंतिम रूप से अंचलाधिकारी को स्मारित किया गया है। वहीं, इसके पूर्व एक दर्जन से अधिक पत्रों से मुखिया की ओर से लगाई गई आपत्ति का उल्लेख करते हुए अनापत्ति प्रमाण-पत्र में सुधार करने का आग्रह किया है।
Darbhanga News| Manigachi News| सीओ रविकांत ने बताया कि बीडीओ की ओर से दिए गए पत्रों के अनुसार
इस संबंध में सीओ रविकांत ने बताया कि बीडीओ की ओर से दिए गए पत्रों के अनुसार इन त्रुटियों में सुधार किया जाएगा। इससे निर्माण कार्य की बाधाएं दूर होंगी।