back to top
20 अप्रैल, 2024
spot_img

Elections Result 2024 LIVE 🔴| …तो Nitish Kumar NDA छोड़ देंगे…!Big controversy @Bhai Virendra

अभी लोकसभा चुनाव परिणाम छन-छनकर आ ही रहे हैं। परिणाम पूरी तरह अनिश्चिताओं के बीच घिरा है।लेकिन, वाद-विवाद का दौर रंग लाने लगा है। खासकर, बिहार को लेकर अटकलें तेज हो गईं हैं। जहां, मोदी और अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू से बात की है, यह जो ब्रेकिंग है, उसी के मुताबिक, इंडिया गठबंधन भी लगातार कई प्वाइंट पर संपर्क में है। ऐसे में, ताजा कयास नीतीश कुमार को लेकर भाई वीरेंद्र ने लगाया है। क्या? नीतीश कुमार एनडीए में आ रहे हैं। नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू किसके हैं....यह तो सबके हैं....जमघट बढ़ गया है। संपर्क साधे जाने लगे हैं। कई सूत्र अनायास एक्टिव हो गए हैं....

spot_img
spot_img
spot_img

Elections Result 2024 LIVE 🔴| …तो Nitish Kumar NDA छोड़ देंगे…!Big controversy @Bhai Virendra। जहां, राजद के बड़े नेता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश और एनडीए को लेकर बड़ा बयान दिया है। हालांकि, इस बयान के बाद अनर्गल बयान का आरोप उनपर जड़ चुका है।

Elections Result 2024 LIVE 🔴| जो भविष्यवाणी उन्होंने की है, वह चौंकाने वाली है।

लेकिन जो भविष्यवाणी उन्होंने की है, वह चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने पीएम मोदी को जमीन पर ला दिया है। वहीं, नीतीश कुमार (Nitish will leave NDA) जल्द एनडीए छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें:  Murshidabad Violence: हिंदू-हिंदू क्या कर रहे हैं...शॉटगन ने कहा-खामोश!

Elections Result 2024 LIVE 🔴| बिहार में बड़ा उलटफेर होगा

कहा कि शाम तक बड़ा अपडेट मिलेगा। सीएम नीतीश कुमार एनडीए छोड़ देंगे। बिहार में बड़ा उलटफेर होगा। बहुत जल्द नीतीश कुमार एनडीए छोड़ देंगे। भाई वीरेंद्र ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि कल नीतीश कुमार दिल्ली गए थे। वहां, कल ही नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को बाय-बाय कह दिया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से तो सीएम नीतीश कुमार मिले भी नहीं।

Elections Result 2024 LIVE 🔴| पूरी पिक्चर साफ़ हो जाएगी

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। आज देर शाम तक या कल सुबह होते होते पूरी पिक्चर साफ़ हो जाएगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। युवा तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी को प्लेन और हेलीकॉप्टर के बजाए सड़क पर ला दिया।

यह भी पढ़ें:  Custody Suicide Attempt: ...तो थाने के Lockup से निकलती एक लाश..., मनेर थाने में चादर से फांसी? सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस चुप!

Elections Result 2024 LIVE 🔴|बीजेपी और एनडीए को बाय-बाय बोलेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कहा कि वह बीजेपी और एनडीए को बाय-बाय बोलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके और अमित शाह से फोन पर बात कर बाय-बाय करके पटना लौट आए हैं। देश और बिहार में अब सत्ता का परिवर्तन होगा. दोनों जगह से बीजेपी आउट होगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें