Darbhanga News| नशे का मर्ज फैलेगा नहीं, आ गई है Laheriyasarai Police की Tablet| जहां, दरभंगा पुलिस का यह है लहेरियासराय थाना। थानाध्यक्ष दीपक कुमार। अभियान का नाम है ऑपरेशन टैबलेट। सुनने में भले यह कमतर लगे। लेकिन, गोली की असरदार यह अभियान अपने पूरे रंग में आ चुका है। यही वजह है, लगातार, नशा और नशे को फैलाने वाले पकड़ में आ रहे। कार्रवाई प्रतिदिन हो रही। जो निर्दोष हैं, छूट रहे। जो, नशेबाज हैं। नशे के कारोबारी हैं, सलाखों में दीवारों की ईंट गिन रहे।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News| लहेरियासराय थाना की पुलिस का ऑपरेशन टैबलेट…दम है
जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना की पुलिस ने ऑपरेशन टैबलेट के तहत बेलवागंज अंधेरिया बाग मोहल्ले से जिन दस नशेड़ियों को हिरासत में लिया। उनकी गहन जांच हुई। हिरासत में लिए गए दस में से सात नशे की हालत में थे। वहीं, तीन लोग नशा नहीं की थी, उन्हें इस वजह से उसे छोड़ दिया गया।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
पकड़े गए नशेड़ियों में मो. कमाल अहमद, आनंद मोहन, मो. इफ्तिखार, उमेश महतो, मुन्ना महतो, गगन कुमार, छोटू साह सभी बेलवागंज, इस्माईलगंज व बंगाली टोला के रहने वाले बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद से थाना क्षेत्र में ऑपरेशन टैबलेट चलाया जा रहा है।
Darbhanga News| युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाओं से छुटकारा दिलाना ही मकसद
इन दिनों में देखा जा रहा है कि युवा वर्ग के लोग प्रतिबंधित नशीली दवाओं के आदी होते जा रहे हैं। जिस वजह से आए दिन अपराधी घटना घट रही है। परिवार में अमन चैन छिनता जा रहा है। उनका प्रयास है कि थाना क्षेत्र के युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाओं से छुटकारा दिलवाना। ताकि उनका मानसिक व शारीरिक स्थिति ठीक रहे। इधर, लंबे समय से फरार चल रहे हैं शराब कारोबारी बेलवागंज अंधेरिया बाग मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार महतो को गिरफ्तारी की बाद शुक्रवार को न्यायिक भेज दिया गया।