

Bihar Education Department News| KK Pathak का फैसला लगातार लड़खड़ा रहा है। लगातार Education Department उन फैसलों को पलट रहा है जहां,अब नया फैसला यह है सरकारी स्कूलों में बच्चों के नाम नहीं कटेंगे। केके पाठक ने कहा था,लगातार तीन दिन तक बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का (Now children’s names will not be mentioned in government schools of Bihar) नाम काटना है।
Bihar Education Department News| नियमित रूप से स्कूल नहीं आने पर भी नहीं कटेगा नामांकन
इसको लेकर शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने आदेश जारी किए थे। लेकिन, अबशिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कारण से जो बच्चे नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं उनका नामांकन रद नहीं किया जाए।
Bihar Education Department News| यदि लगातार तीन दिनों तक कोई बच्चा स्कूल नहीं आता है तो
शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि किसी भी कारण से जो बच्चे नियमित रूप से प्रारंभिक स्कूल नहीं आते हैं, उनका भी नाम पंजी से हटाएं नहीं। यदि लगातार तीन दिनों तक कोई बच्चा स्कूल नहीं आता है तो प्रधानाध्यापक, शिक्षक और टोला सेवक उनके अभिभावक से संपर्क करें। बच्चे को फिर से स्कूल में भेजने के लिए अभिभावक को प्रेरित करें।
Bihar Education Department News| जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया है
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया है कि, इसका विशेष ध्यान रखें कि कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से वंचित नहीं रहे। छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में नामांकन कराएं। अगर किसी कारण से बच्चा स्कूल नहीं आ रहे है तो शिक्षक, हेडमास्टर और टोला सेवक बच्चे के घर जाकर उसके अभिभावक से मिलें और बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।








