संतोष पांडेय। Bihar News। Araria News। दिन-दहाड़ मवेशी खरीदने जा रहे कारोबारी की पिता के सामने हत्या, डेढ़ लाश कैश भी लूटे| बड़ी वारदात अररिया में हुई है। बुधवार की सुबह मवेशी कारोबारी लासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मो.सुलेमान के 40 वर्षीय पुत्र बाबू अख्तर की उनके पिता सुलेमान के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Bihar News। Araria News। बाइक सवार तीन अपराधियों ने
वारदात रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नहर (Cattle trader murdered in Araria) के पास की है। यहां बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मवेशी कारोबारी अख्तर से पहले डेढ़ लाख कैश लूटे और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी।
Bihar News। Araria News। गोली मारने के बाद अपराधी
जानकारी के अनुसार, रामपुर नहर के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से गाड़ी को रोक बाबुल अख्तर के सर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद बदमाश डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद घायल बाबुल अख्तर को परिजन रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
Bihar News। Araria News। पलासी से मधेपुरा के सिंघेश्वर मवेशी की खरीददारी के लिए जा रहे थे
बाबू अख्तर को अपराधियों ने उस दौरान निशाना बनाया जब वह पलासी से मधेपुरा के सिंघेश्वर मवेशी की खरीददारी के लिए जा रहे थे। इस दौरान बाबुल अख्तर के साथ उनके पिता सुलेमान भी साथ थे जो मैजिक से मवेशी खरीददारी करने सिंघेश्वर जा रहे थे।
Bihar News। Araria News। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार जुटे तहकीकात में
जानकारी के अनुसार, रामपुर नहर के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेरते हुए बाबू अख्तर के सर में गोली मार दी। डेढ़ लाख लूटकर फरार हो गया। गोली लगने के बाद घायल बाबुल अख्तर को रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।फिलहाल, रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस अधिकारी और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।