सतीश झा। बेनीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ करते हुए संविधान के आदर्शों का पालन करने की शपथ ली।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि संविधान के महत्व को बेहतर ढ़ंग से समझने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। आज के बच्चे हीं भविष्य में संविधान के अनुरूप देश की शासन व्यवस्था चलाने वाले हैं। इसलिए बच्चों को संविधान के मूल्यों के बारे में बताया जाना आवश्यक है क्योंकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि अगर संविधान को लागू करने वाले लोग ठीक नहीं रहे तो संविधान केवल कागजों का पुलिंदा बनकर रह जाएगा।
वहीं, वार्ड संख्या दो के आंगनबाड़ी केंद्र पर अधिवक्ता मो. हैदर अली ने संविधान सप्ताह के तहत चलाये गए जागरूकता अभियान की अध्यक्षता करते हुए लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करते हुए नालसा की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के लिए विशेष योजनाएं बनाकर उन्हें निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराती है।