back to top
3 सितम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में 5 साल के Love Affair का खूनी अंत, Madhubani का प्रेमी क्यों बना कातिल, SDPO Manish Chandra Choudhary का बड़ा खुलासा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

बिरौल अनुमंडल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आमना मर्डर केस का खुलासा कर दिया गया है। बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी की अगुवाई और कुशल नेतृत्व में अजित कुमार थानाध्यक्ष, घनश्यामपुर, राहुल कुमार थानाध्यक्ष, जमालपुर और अमित रंजन पुलिस अधिकारी, जमालपुर की कड़ी मेहनत आज रंग लाई। प्रेम, प्यार और मर्डर की यह दास्तांन का अंत करते हुए मधुबनी का हत्यारा प्रेमी पकड़ा गया। कई खुलासे हुए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

spot_img
Advertisement
Advertisement

प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। DeshajTimes.Com | दरभंगा में महिला की हत्या का मधुबनी कनेक्शन का खुलासा हो गया है। आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के साथ यह राज भी बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी (SDPO Manish Chandra Choudhary) ने खोल दिया है कि कैसे प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद कमला बांध के पास खेत में महिला की लाश मिली थी।

SDPO Manish Chandra Choudhary ने बताया

जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी (SDPO Manish Chandra Choudhary) ने बताया, मामले की जांच जारी है।

कैसे हुआ मामला उजागर?

| DeshajTimes.Com | 28 फरवरी 2025 की सुबह करीब 6:30 बजे जमालपुर ओपी क्षेत्र के महल चौकीदार फूलो पासवान ने पुलिस को सूचना दी कि कमला बांध से पश्चिम गेहूं के खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तो पाया कि महिला के गले और पेट पर गहरे घाव थे।

यह भी पढ़ें:  अब जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें, जानिए किन-किन ट्रेनों के ठहराव की मिली मंजूरी

घनश्यामपुर की महिला आमना का प्रेमी निकला कातिल

| DeshajTimes.Com | इसके बाद महिला की पहचान के लिए स्थानीय मुखिया और मीडिया के माध्यम से जानकारी प्रसारित की गई। ग्राम सिमरी पंचायत के मुखिया ने पुष्टि की कि महिला की पहचान आमना खातुन (पति – मो. राशीद, निवासी – सिमरी, थाना – घनश्यामपुर, जिला – दरभंगा) के रूप में हुई।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी

| DeshajTimes.Com | तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर मधुबनी जिले के परवलपुर निवासी मो. मुस्तकीम नदाफ (24 वर्ष, पिता – मौला बक्स) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।

एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया, 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

| DeshajTimes.Com | एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और मृतका आमना खातुन का प्रेम प्रसंग पिछले 5 वर्षों से चल रहा था। इस दौरान आरोपी ने महिला को करीब 2 लाख रुपये भी दिए थे। लेकिन जब उसने शादी की बात की, तो महिला हर बार टाल-मटोल करने लगी और आरोपी को मानसिक प्रताड़ना देती थी।

यह भी पढ़ें:  "यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते…" Darbhanga Court से आया बाल विवाह मिटाने का बड़ा संदेश, गूंजा संकल्प –अब गांव-गांव जाकर होगी बाल विवाह के खिलाफ बड़ी लड़ाई

हत्या की रात क्या हुआ?

27 फरवरी 2025 को आमना खातुन अपने 2 साल के बेटे को इलाज के लिए परवलपुर लेकर गई और वहां से मो. मुस्तकीम को फोन कर बुलाया। फिर तीनों कमला बलान बांध की ओर चले गए।

  • दोनों खेत में पहुंचे, जहां उनके बीच विवाद हुआ।
  • गुस्से में आकर मो. मुस्तकीम ने चाकू से आमना खातुन के पेट पर वार किया और गला काटकर हत्या कर दी।
  • हत्या के बाद आरोपी ने बच्चे को रसियारी चौक (घनश्यामपुर थाना क्षेत्र) में छोड़ दिया और फरार हो गया।
यह भी पढ़ें:  धान के खेत प्यासे, चापाकल हांफे – जाले में किसान बोले ऐसा हाल पहली बार देखा –भादो में सूखा?

मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया

| DeshajTimes.Com | आरोपी मो. मुस्तकीम नदाफ के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जमालपुर थाना कांड संख्या-13/25, दिनांक 01.03.2025 को धारा 103(2)/238/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

छापेमारी टीम एवं बरामद सामान

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

  1. मनीष चंद्र चौधरी – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल
  2. अजित कुमार – थानाध्यक्ष, घनश्यामपुर
  3. राहुल कुमार – थानाध्यक्ष, जमालपुर
  4. अमित रंजन – पुलिस अधिकारी, जमालपुर

बरामद सामान:

  • हत्या में प्रयुक्त चाकू
  • आरोपी के खून से सने कपड़े
  • सिल्वर-लाल रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर – वाई 5205)

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

जरूर पढ़ें

अब जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें, जानिए किन-किन ट्रेनों के ठहराव की मिली मंजूरी

अब जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेनें। पहली बार जोगियारा और कमतौल...

Lokmanya Tilak Terminal के लिए 2 जोड़ी Special Trains की अवधि बढ़ी,अब चलेंगी Puja Special

समस्तीपुर, देशज टाइम्स। आगामी पर्व-त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने...

Saharsa Junction पर 3.45 लाख बिना टिकट यात्रियों से वसूले गए 25.31 करोड़

समस्तीपुर, देशज टाइम्स। महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, हाजीपुर के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें