जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपये करने का एलान किया, तब सरकार ने 1100 रुपये कर दिया।
“20 महीने में हर परिवार को नौकरी देंगे”
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे नीतीश सरकार में शामिल थे, तब साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई थी। उन्होंने वादा किया कि “जब पटना में हमारी सरकार बनेगी, तब 20 महीने के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देकर बिहार से पलायन रोकने का काम करेंगे।”
“नीतीश जी को निर्णय लेने में कठिनाई होती है”
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “अब वे उम्रदराज हो गए हैं, उन्हें निर्णय लेने में कठिनाई होती है, और भाजपा के लोग उन्हें भ्रमित करते हैं।” उन्होंने कहा कि इस कारण से सरकार सही दिशा में नहीं चल पा रही है।
“हम कभी साम्प्रदायिक ताकतों के साथ नहीं”
तेजस्वी यादव ने कहा, “मेरे पिताजी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में आडवाणी जी को गिरफ्तार किया था। हम कभी भी साम्प्रदायिक ताकतों के साथ हाथ नहीं मिला सकते।”
“उम्र का कच्चा, मगर जवान का पक्का हूं”
सभा में तेजस्वी ने जोश भरे अंदाज में कहा – “मैं उम्र का कच्चा जरूर हूं, मगर जवान का पक्का हूं।” उन्होंने कहा कि उन्हें कई सभाओं को संबोधित करना है, इसलिए समयाभाव है।
“आंधी की तरह आए, तूफान की तरह लौट गए”
तेजस्वी यादव के भाषण के बाद वे उड़नखटोला से रवाना हो गए। सभा में आए लोगों ने कहा कि “तेजस्वी आंधी की तरह जाले आए और तूफान की तरह लौट गए।”








