

जाले | बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर जाले प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी और सुरक्षा बल (Polling Staff & Security Forces) पहुंचने लगे हैं।
मतदान की तैयारियों की समीक्षा के लिए डीईओ (District Education Officer) कृष्णानंद सदा ने बुधवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।
64 विद्यालयों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
डीईओ कृष्णानंद सदा ने बताया कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कुल 64 विद्यालयों में बने मतदान केन्द्रों (Polling Booths) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालय मतदान कार्य के लिए पूरी तरह तैयार पाए गए।
तीन एचएम अनुपस्थित, होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मकतब ब्रह्मपुर पश्चिमी की एचएम रीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नरौछधाम राढ़ी दक्षिणी की एचएम सरिता कुमारी, तथा मध्य विद्यालय रतनपुर की प्रभारी एचएम नीलम कुमारी अनुपस्थित पाई गईं।
डीईओ ने कहा कि जिन शिक्षकों का चुनाव कार्य में योगदान नहीं था, उन्हें शाम 4 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना आवश्यक था, जबकि एचएम को चुनाव कर्मियों के पहुंचने तक उपस्थित रहना था।
उन्होंने बताया कि अनुपस्थित एचएम से कारण पूछते हुए निलंबन (Suspension) की अनुशंसा की जाएगी।
लंबित वेतन के भुगतान का निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीईओ को जानकारी मिली कि स्थानांतरण (Transfer) और प्रोन्नति (Promotion) वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है।
डीईओ ने कहा कि उन्होंने डीपीओ (District Programme Officer) से वार्ता कर यह निर्देश दिया है कि दो दिनों के भीतर शिक्षकों का वेतन भुगतान (Salary Release) सुनिश्चित किया जाए।








