

Darbhanga Election में बवाल — बूथ लूटने की कोशिश में BJP नेता समेत 25 लोगों पर FIR, पोलिंग एजेंट के सिर पर पिस्तौल के बट से वार… @प्रभाष रंजन | दरभंगा विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान शहर में एक गंभीर घटना सामने आई है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फैजुल्लाह खां निवासी दस्तगीर अंसारी, जो एक पोलिंग एजेंट के रूप में ड्यूटी पर थे, पर बूथ लूटने की नियत से हमला किया गया।
घटना खान चौक स्थित पीएचईडी कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 244 पर गुरुवार शाम पौने छह बजे की है, जब मतदान समाप्त होने वाला था।
गेट तोड़कर घुसे 20-25 हमलावर
जैसे ही मतदान केंद्र का गेट बंद होने लगा, तभी करीब 20-25 अज्ञात हमलावरों ने धक्का देकर गेट खोल दिया और अंदर घुस आए।
पोलिंग एजेंट दस्तगीर अंसारी के अनुसार, यह भीड़ बूथ लूटने की नियत से अंदर आई थी।
भाजपा नेता पर पिस्टल से मारपीट का आरोप
दस्तगीर ने अपने बयान में बताया कि बैंकर्स कॉलोनी निवासी अंकुर गुप्ता, जो भाजपा से जुड़े हैं, ने कमर से पिस्टल निकालकर गाली देते हुए पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार किया।
इस हमले में वे जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।
अस्तुरा से जानलेवा हमला, पैसे लूटे
घायल पोलिंग एजेंट ने आगे बताया कि मौलागंज निवासी अनिल शर्मा ने अस्तुरा निकालकर जान से मारने की कोशिश की, जिससे वह और घायल हो गए।
इस दौरान हमलावरों ने उनके शर्ट की जेब से ₹2000 भी निकाल लिए। मारपीट में उनका शर्ट और गंजी फट गया, और उन्हें भीड़ में खींचकर गिरा दिया गया।
बीएसएफ जवानों को देखते ही भागे आरोपी
घटना के दौरान जब बीएसएफ जवान मौके पर पहुंचे तो सभी हमलावर फरार हो गए। पोलिंग एजेंट ने बताया कि इस हमले में कार्तिकेय कुमार सहित करीब 25 अज्ञात लोगों की संलिप्तता है।
लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया
आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।








