अप्रैल,29,2024
spot_img

जाले: सभी APHC में ताले, रेफरल अस्पताल के OPD बंद,सांप कटे, टूटे हाथ लिए बिलबिलाते मरीज

spot_img
spot_img
spot_img

जाले: सभी APHC में ताले, रेफरल अस्पताल के OPD बंद,सांप कटे, टूटे हाथ लिए बिलबिलाते मरीज
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोरोना त्रासदी के साथ लॉकडाउन से परेशान क्षेत्र के बीमार लोगों व उनके परिजनों के लिए आफत है। अब कौन बताए बीमार लोगों को लेकर परिजन आखिर जाए तो जाए कहां। प्रखंड क्षेत्र के सभी नर्सिंग होम व डॉक्टर के क्लिनिक बंद हैं। वहीं, प्रखंड के सभी सरकारी अस्पतालो में ओपीडी सेवा बंद रहने से लोग परेशान हैं।

प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र व रेफरल अस्पताल एक परिसर में है,लेकिन ओपीडी सेवा कार्य लगातार बंद है। देशज टाइम्स की पड़ताल में देखा गया कि सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में ताला लटक रहा है। यहां के सभी चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ,प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल बुला लिए गए है। सभी मेडिकल स्टाफ व डॉक्टर को प्रखंड क्षेत्र के दस क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासियों को चिकित्सीय जांच कार्य में लगाया गया है।

कोरोना नियंत्रण में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के जांच कार्य को लेकर सभी के सभी एपीएचसी व स्वाथ्य उप केंद्र को बंद कर दिया गया है। पड़ताल में पाया गया कि दिन के 11 बजे तक रेफरल अस्पताल के इमरजेंसी में कुल 29 मरीज रेफरल अस्पताल में चिकित्सा को पहुंचे थे। रेफरल अस्पताल के ओपीडी में तीन चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद थे, जिनका कहना था कि यहां ओपीडी में मरीज नहीं देखा जाएगा, यहां वरीय डॉ. विवेकानंद झा, डॉ. डीसी.सरकार, व डॉङ फैयाज आजम मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| शादी में वरमाला से पहले दुल्हे को काटा सांप...रातभर Hospital, Doctors.......शहनाई और 7 फेरे का Climax

वहीं, अस्पताल के नशे घेराचिह् के अंदर फिजिकल डिस्टेंश बनाकर रीढ़ दर्द से पीड़ित जोगियारा के तपेश्वर मंडल,  टूटे हाथ का चिकित्सा कराने आई अस्पताल से छह किमी दूरी तय कर नागरडीह गांव से पहुंची माधुरी राय की पत्नी सुमित देवी, वही सर्पदंश से पीड़ित सीमावर्ती सीतामढ़ी जिला के बोखरा प्रखंड के खरका गांव से पहुंचे संजय मिश्रा के पुत्र कुंदन मिश्रा अपनी बारी के इंतजार में खड़े थे।

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल में सामान्य दिन 400 से 500 तक मरीज ओपीडी में चिकित्सा को लेकर बीमार लोग पहुंचते रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन में लोग बिना साधन सवारी के आखिर बीमारो को लेकर पहुंचे तो कैसे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी

इस बारे में रेफरल अस्पताल के एमओआईसी डॉ. गंगेश झा व अस्पताल प्रबंधक जमसैद आलम ने देशज टाइम्स को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी एपीएचसी पीएचसी व रेफरल अस्पताल में कुल 14 डॉक्टर पदस्थापित है, जिसमें पीएचसी ,रेफरल अस्पताल में व एपीएचसी, कमतौल व अहल्यास्थान को मिलाकर 14 डॉक्टर व 32 एएनएम व 2 एग्रेड नर्स स्टाफ को जाले मुख्यालय में रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Gaya News | Railway Quarter में रेलकर्मी का मर्डर, लाश मिली नमक के बोरे में पैक, हौज में पड़ी लाश...शौक, शादी के किस्से हजार?

इसमें एमबीबीएस व आयुष व डेंटिस्ट चिकित्सक भी शामिल हैं। सभी चिकित्सकों की अलग-अलग टीम को,प्रखंड क्षेत्र के दस क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सीय जांच के लिए इन्हें अस्पताल से भेजा जाता है। वही रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. नवीन कुमार समेत रेफरल अस्पताल व पीएचसी के सभी टेक्नीशियन व पारा  मेडिकल स्टाफ को डीएमसीएच में कोरोना फाइटर्स के रूप में प्रतिनियुक्ति पर
भेजा गया है।

वहीं, जाले रेफरल अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रहने से प्रखंड क्षेत्र के नागरिक चिकित्सीय लाभ से वंचित हैं। आपातकालिक सेवा छोड़कर किसी भी तरह की चिकित्सा कार्य नही किए जाने से खासकर मौसम परिवर्तन के कारण मामूली खांसी-सर्दी के रोगियों की भी चिकित्सा नही किए जाने से यहां के नागरिक परेशान हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें