मई,7,2024
spot_img

बेनीपुर में SSP बाबूराम ने कहा, क्वरंटाइन सेंटरों में करें चौकीदार-दफादार-पदाधिकारी को तैनात

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बाहर से आने वाले मजदूरों को प्रखंड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। ऐसे में, सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को एसएसपी बाबू राम ने बहेड़ा थाना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व बहेड़ा थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार को कई निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को प्रत्येक क्वारंटाइन सेंटर पर चौकीदार, दफादार के साथ एक पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने को कहा। जो पदाधिकारी प्रत्येक दिन सुरक्षा व्यवस्था का समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी तीस सेंटरों पर गार्ड पंजी रखने व पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक समिति बनाने का निर्देश दिया।

एसएसपी बाबूराम ने समिति के लोगों से अपील करते कहा कि अगर गांव में कोई लोग दूसरे राज्य से आते हैं, उनपर नजर रखें। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। इसके लिए उन्होंने थानाध्यक्ष को सभी सेंटरों व गांव-गांव में सरकारी भवनों पर एसएसपी,सिटी एसपी, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर अंकित करने को कहा जिससे आम लोगों को सूचना देने में सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Bhagalpur Crime News| मकान मालिक की बेटी से अवैध संबंध, युवा ठेकेदार को अगवा कर, कार में जिंदा जलाया, जंगल में जली कार से मिली लाश

एसएसपी बाबूराम ने बताया कि आम जन एसएसपी व सिटी एसपी के व्हाट्सएप पर भी सूचना दें सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर जाने के लिए अगर थाना से वाहन नहीं उपलब्ध हो पाता है तो वे पदाधिकारी स्वयं अपने वाहन से भी जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने गत चार दिन पहले माधोपुर गांव के पास एक शिक्षक व एंबुलेंस कर्मियों के साथ लूटपाट की घटना की भी समीक्षा करते हुए इसको लेकर अतिरिक्त निर्देश थानाध्यक्ष को देते हुए अविलंब मामले का उद्भेदन करने का आदेश दिया।

समीक्षा के बाद उन्होंने बहेड़ा हाई स्कूल पर संचालित क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद जहां लूट की घटना घटी उस स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद, थानाध्यक्ष सुनील कुमार  साथ थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Elections News| चलो दरभंगा में वोट पड़ गए...दिखा चेहरे पर सुकून...दिल में खुशी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें