अप्रैल,29,2024
spot_img

57,000 से अधिक प्रवासी मजदूर पहुंच चुके दरभंगा, सबका डाटा इंट्री के साथ बनेगा राशन कार्ड

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी बीडीओ-सीओ को प्रखंड क्वारंटाइन में रखे गए सभी प्रवासी मजदूरों का कोविड पोर्टल पर नाम, पता, कार्य, मोबाइल नंबर, आधार नंबर से संबंधित डाटा इंट्री तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की  प्रवासी मजदूर विशेष सहायता योजना के तहत सभी प्रवासी मजदूरों को एक-एक हजार रूपए की सहायता प्रदान की जा रही है। इसके लिए पहले बिहार राज्य का एक बैंक खाता होना अनिवार्य किया गया था, लेकिन प्रवासी मजदूरों की तकलीफों को देखते हुए यह शर्त शिथिल कर दी गई है। अब प्रवासी मजदूरों के राज्य के बाहर के किसी भी बैंक खाता में राशि अंतरित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Gopalganj News | चुनाव ड्यूटी में Supaul जा रहे जवानों की बस में कंटेनर ने मारी ठोकर, 3 जवानों की मौत, 12 से अधिक जख्मी

उन्होंने कहा है कि 57,000 से अधिक प्रवासी मजदूर दरभंगा आ चुके है। सभी प्रवासी मजदूरों की सही-सही स्किल मैंपिग की जाए। कहा कि पोर्टल पर सभी जानकारी अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों की डाटा इंट्री करने के बाद आपदा पोर्टल पर डाटा इंपोर्ट कर ली जाए।

इस पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ बैंक खाता संख्या व आईएफसी कोड की प्रविष्टि कर देने से छूटे हुए प्रवासी मजदूरों को एक-एक हजार रूपये प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा है कि रेड जोन से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को अनिवार्य रूप से प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखनी है। क्वारंटाइन केंद्र पर कार्यरत सभी कर्मी सुरक्षा किट्स पहनकर कार्य करेंगे। ताकि किसी के संक्रमित हो जाने का खतरा न रहें।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| गायघाट में युवक की गला रेतकर हत्या

आपदा पोर्टल पर डाटा इंट्री की समीक्षा में हायाघाट, बहादुरपुर, सदर, केवटी, मनीगाछी, बिरौल, गौड़ाबौराम, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान आदि प्रखंडों की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। डीएम डॉ.एसएम ने उक्त सभी प्रखंडों के अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों से संबंधित सभी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा है कि छूटे हुए योग्य राशन कार्ड विहीन परिवारों का जीविका की ओर से सर्वेक्षण किया गया है। इसमें जीविका संगठन से संबंधित परिवार व गैर जीविका परिवार शामिल हैं। सभी बीडीओ को नए सर्वेक्षित परिवारों के आवेदन को आरटीपीएस पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बाल्टी लेकर हांफता किशोर....न बची रोटी, कपड़ा ना मकान...दौड़ी करंट...राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान...नसीब खाक

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को बताया गया कि नए राशन कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। डीएम डॉ.एसएम ने सभी वरीय प्रखंड प्रभारी को कल क्वारंटाइन केन्द्रों व पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने को कहा है।

बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन व प्रियंका रानी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें