मई,2,2024
spot_img

दरभंगा के 3 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, इधर लाश के लिए लगा है नंबर

spot_img
spot_img
spot_img

पटना/दरभंगा, देशज न्यूज। बिहार में कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7178 हो गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में अब तक कुल 45  लोगों की कोरोना वायरस मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी कोरोना के दो मरीजों ने इलाज के दौरान पटना के एनएमसीएच में दम तोड़ दिया था। शुक्रवार को पटना के एनएमसीएच में पश्चिम चंपारण के नौतन के एक व्यक्ति  की मौत हो गई।

इस शख्स को 17 जून को सांस में तकलीफ होने के बाद एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, सारण और वैशाली में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार के अगले 24 घंटे@ पश्चिमी विच्छोभ की मुफ़्त डिलीवरी...बारिश के साथ, आकाश से बरसेंगीं आग

इसके अलावा भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और सीवान में दो-दो मरीजों की जान कोरोना से गई है। अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

इधर, दरभंगा में लाश के लिए नंबर लगा हुआ है। दरभंगा शहर की एक महिला की मौत गुरुवार की सुबह 5 बजे हुई। 24 घंटे में दरभंगा के तीन सहित 6 लोगो की पटना में कोरोना से मौत हो गयी। शव पहुंचाने के लिए दो गाड़ी है। इस महिला की मौत से पूर्व दरभंगा के दो लोगों की मौत बुधवार को हो गयी थी, जिनका शव गुरुवार की शाम और रात में पहुंचा।

दरभंगा के अधिकारी और जनप्रतिनिधि के लगातार फोन के बाद भी अभी सुबह तक इस मृतक के शव ढोने का नंबर नही आया है। उसके चार परिजन लाश के नंबर के इंतज़ार में 28 घंटे से पटना में हैं। निर्णय ये भी लिया कि पटना में ही अंत्येष्टि कर दें। लेकिन पटना के लोगों के विरोध के कारण अब बाहर के जिला के कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार और मिट्टी नही करने देने के कारण सरकार शव को संबंधित ज़िला में भेज रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा में मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरी, पांच घंटे सड़क यातायात ठप

बेनीपुर के मृतक का शव शाम में गांव पहुंचा तो विरोध और पंचायत के बाद रात 10 बजे निजी जमीन पर अंत्येष्टि हुई।
शहर के वार्ड 39 के शव की मिट्टी भी निजी कब्रिस्तान में हुई। यहां के आधा दर्जन साहसी लोगों ने शव को सुरक्षा सहित दफन किया। आज इन सभी के साथ संपर्क के लोगों कोरोना की जांच की जाएगी।

फिलहाल हमलोग मजबूर बन इंतज़ार कर रहे शव का। आज 28 घंटे बाद पटना में एक साहब ने मृतक के परिजन से कहा है कि पटना में और मौत हो गयी है, उस शव को स्थानीय होने के नाते प्राथमिकता दी जाएगी ।आप अपने नेता या दरभंगा के अधिकारी से कहें कि वहां से एम्बुलेंस भेजें तब लाश जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| राख की ढ़ेर में जमींदोज महादेव मठ गांव...300 घर राख...पहली सी सूरत हो गई बीती बात

इसके उपरांत 10 बजे दिन में दरभंगा से एम्बुलेंस भेजा गया और 3 बजे दिन में मृतक के परिजन ने कोरोना से मौत हुई शव को ढोने के लिए बनाये गए इस विशेष एम्बुलेंस में शव रख दरभंगा के लिए विदा हुआ।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें