अप्रैल,29,2024
spot_img

आशीष हत्याकांड का खुलासा,1 नाबालिक समेत 3 लोगों ने की थी गला दबाकर हत्या

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। आम तोड़ने के विवाद में  आशीष सहनी की हत्या हुई थी। यह खुलासा सोमवार को एसएसपी बाबूराम ने करते हुए बताया, एक नाबालिक युवक सहित तीन लोगों ने मिलकर आशीष की गला दबाकर हत्या की थी और बाद में लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी किनारे फेंक दिया था।

जानकारी के अनुसार, मब्बी ओपी क्षेत्र के बालू घाट के रहने वाले 11 वर्षीय बालक आशीष की मामूली आम तोड़ने के विवाद में चार लोगों ने हत्या करते हुए लाश को ठिकाना लगाने के लिए नदी किनारे फेंक दिया था। इन हत्यारोपी में एक एक नाबालिक भी शामिल है। नाबालिक सिमरा का रहने वाला है ने पुलिस के सामने हत्या के पूरे राज खोल दिए। उसने बताया, बगीचे में आम तोड़ने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और आशीष की जमकर पिटाई कर दी गई थी।

इसके बाद पिटाई करने वाले लड़के को शक हुआ कहीं अगले दिन इसकी शिकायत होने पर कोई हंगामा ना हो जाए। इसी को देखते हुए उसने अपने दो-तीन साथियों को वहां बुला लाया और आशीष की जमकर पिटाई करने के बाद जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी किनारे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | मैं शौचालय विद्यालय का छात्र हूं...मधेपुर स्कूल का 10 सालों में विकास...पीपल के पेड़ से शौचालय की गेट पर शिफ्ट...

एसएसपी बाबू राम ने बताया, मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया, मनोज राम के 16 वर्षीय पुत्र के साथ 25 जून की शाम आशीष को बगीचे की ओर जाते देखा था। घटना के बाद घटनास्थल से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया था, जहां घटनास्थल से चलकर सीधे मनोज राम के घर जाकर बैठ गया था। खोजी कुत्ता को दोबारा फिर घटनास्थल से लेकर निकला गया जहां से फिर मनोज राम के घर ही जाकर बैठा। मब्बी ओपी पुलिस ने मनोज राम व पुत्र के फरार होने के बाद मनोज राम की पत्नी को हिरासत में ले लिया था।

पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो तो 16 वर्षीय नाबालिग युवक ने हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली और उसके साथ हत्या में शामिल मोबी ओपी क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी सहदेव राम के 27 वर्षीय पुत्र बैजनाथ राम व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजम नगर मोहल्ले के उपेंद्र साहनी के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी बाबूराम ने बताया,दो नों युवक ने अपनी जुर्म कबूल कर ली है।
जानकारी के अनुसार, 25 जून की शाम बालू घाट के रहने वाले आशीष सहनी घर से निकल कर आम के बगीचे आम तोड़ने गया था, जहां नाबालिक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जहां

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Gopalganj News | चुनाव ड्यूटी में Supaul जा रहे जवानों की बस में कंटेनर ने मारी ठोकर, 3 जवानों की मौत, 12 से अधिक जख्मी

26 जून की सुबह शव नदी किनारे से बरामद हुआ था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हत्या को लेकर सड़क जाम सहित हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। एसएसपी बाबूराम ने बताया, नाबालिक 16 वर्षीय युवक को किशोर न्यायालय में उपस्थित कराया जाएगा। वहीं अन्य दो साथी को जेल भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अनोज कुमार मब्बी ओपी प्रभारी गौतम कुमार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें