मई,2,2024
spot_img

दरभंगा की ग्रामीण क्षतिग्रस्त सड़कों के बहुरेंगे दिन, डीएम ने दिए मोटरेबुल बनाने के निर्देश

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम. ने पथ प्रमंडल व ग्रामीण कार्य प्रमंडलों  के कार्यपालक अभियंतागणों को दो दिनों के अंदर सभी पथों का सर्वेक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सभी क्षतिग्रस्त पथों को तुरंत मोटरेबल बनाने को कहा है। कहा है, स्थानीय विधायक व पार्षदों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी बातें करें। क्षतिग्रस्त पथों की जानकारी उन्हें रहती है।

 

डीएम डॉ.एसएम ने कहा, जनप्रतिनिधियों से जिला में कई पथों के क्षतिग्रस्त रहने की बराबर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसलिए, उनसे वार्त्ता कर क्षतिग्रस्त पथों की सूची प्राप्त कर उसको तुरंत मोटरेबुल बनाई जाए। कहा, जिन पथों की मरम्मत का कार्य चल रहा है, उसे तेजी से पूर्ण कराई जाए। वहीं, जिस पथ का टेंडर स्वीकृत है लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां तत्काल कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने यह बात समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभा भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में कही।दरभंगा की ग्रामीण क्षतिग्रस्त सड़कों के बहुरेंगे दिन, डीएम ने दिए मोटरेबुल बनाने के निर्देश
समीक्षा में पाया गया कि पथ प्रमंडल, दरभंगा / बेनीपुर सहित सभी ग्रामीण कार्य प्रमंडलों के अन्तर्गत कई योजनाओं की प्रगति अत्यंत धीमी है। संबंधित अभियंता की ओर से कार्य को तेजी से पूरा करने में कोई उत्सुकता नहीं देखी जा रही है। कई कार्यपालक अभियंता को उनके कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले पथों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी का अभाव पाया गया।

डीएम डॉ.एसएम ने इस पर अत्यंत अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए  सभी कार्यपालक अभियंतागणों को अपने सहयोगी एइ व जेइ के साथ उनके क्षेत्राधीन सभी पथों का सर्वेक्षण कर दो दिनों के अंदर अद्यतन प्रतिवेदन देने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार के अगले 24 घंटे@ पश्चिमी विच्छोभ की मुफ़्त डिलीवरी...बारिश के साथ, आकाश से बरसेंगीं आग

डीएम डॉ.एसएम ने बताया, जाले के विधायक की ओर से 18 पथों के क्षतिग्रस्त रहने की सूची सौपी गई है। कहा, अहिल्यास्थान से गौतम कुंड तक का अतिमहत्वपूर्ण पथ का मरम्मत कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जो खेदजनक है। जबकि उस पथ का टेंडर भी स्वीकृत हो गया है. यही स्थिति सुपौल-बौराम रोड का है। इस पथ का भी टेंडर स्वीकृत है। शोभन-एकमीघाट बाईपास के कई लिंक रोड भी क्षतिग्रस्त है। उजान, घनश्यामपुर पथ पर पुल का निर्माण कार्य अत्यंत स्लो है।

डीएम डॉ.एसएम ने  उक्त पुल के पास बने अस्थाई डायवर्सन में हयूम पाइप देकर ऊंचा कर देने को कहा  ताकि आवागमन बाधित नही हो। इसके साथ ही अन्य कई पथो की मरम्मति कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया और इसे तेजी से पूरा कराने का निदेश दिया गया। इसमें सतीघाट-राजघाट, लरझाघाट पथ, रमौल पथ, बड़ेही-बहेड़ा-गहदह पथ आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा में मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरी, पांच घंटे सड़क यातायात ठप

इसके साथ ही बैठक में सभी अभियंता को पथ निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य के लिए विहित प्रक्रिया अपनाते हुए प्रस्ताव समर्पित करने को कहा गया है ताकि लीज की कार्रवाई पूरी की जा सके।

इस बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, प्रभारी वरीय उप समाहर्त्ता, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, दरभंगा/बेनीपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, दरभंगा/बेनीपुर/बिरौल, परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम समेत अन्य उपस्थित थे।दरभंगा की ग्रामीण क्षतिग्रस्त सड़कों के बहुरेंगे दिन, डीएम ने दिए मोटरेबुल बनाने के निर्देश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें