मई,4,2024
spot_img

सिंहवाड़ा में राजद की साइकिल रैली, वसी अहमद ने कहा पहले महंगाई डायन खाती थी अब भौजाई

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। राजद ने रविवार को बिहार सरकार के साथ केंद्र पर हमलावर होते हुए पेट्रो पदार्थों में लगातार व बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर हमला बोला। साइकिल पर निकलकर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आम लोगों को केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जगाया।

 

राजद कार्यकर्ता पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर सड़कों पर निकले थे। डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर सवार होकर रैली निकाली। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर दरभंगा समेत प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रैली आयोजित कर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आक्रोश वापस लेने पर अड़े राजद समर्थकों ने  भरवाड़ा में जुटकर प्रदर्शन किया।

 

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

मौके पर सभा भी हुई।  सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष वसी अहमद वासिद ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ है, इतिहास बदल गया देश का जब डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया।पहले महंगाई डायन खा जाती थी अब भौजाई खा रही है। इसका असर किसानों व्यापारियों पर पड़ रहा है। सभी वर्ग के लोग निराश व हताश हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें लगातार कम हो रही हैं व हमारे यहां कीमतों में उस दौरान बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जब कोरोना संक्रमण से लोग तबाह हैं। लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| चुनाव ड्यूटी कराने Araria आए एक और Muzaffarpur के जवान की मौत

 

साइकिल रैली में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान, मो. जमानुल्लाह, अरशद मरगूब,नेयाज अहमद,खालिद इकबाल,बिकाऊ दास,छोटन ठाकुर,रंजीत मंडल,बीजन राम,अजय दास,महेश राम के अलावे  सिमरी में अमरेंद्र यादव, कलीमुद्दीन राही, मो. साज, श्याम सुंदर यादव, सुधीर यादव, मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता साइकिल रैली में शामिल थे। वहीं, दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर साइकिल रैली निकली। इसमें ओमप्रकाश खेड़िया, विधायक भोला यादव, विधायक ललित यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें