अप्रैल,29,2024
spot_img

Bihar-जांच में कई राज्‍यों से पीछे बिहार, सूबे में मिले 3741 नए मरीज, संक्रमित@ 90 हजार के पार  

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। बिहार में कोरोना विस्‍फोट का ताजा हाल यह है कि बुधवार को यहां फिर 3741 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्‍य में अभी तक मिले मरीजों की संख्‍या 90,553 हो चुकी है।  मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही सूबे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा  474 तक पहुंच गया है। फिलहाल राज्‍य में कुल 33,049 मामले एक्‍टिव हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी फीसद 65.70 है। Corona graph in Bihar

 

बुधवार को भी राजधानी पटना 534 नये मामलों के साथ टॉप पर बना रहा। पटना अब देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों में शामिल हो चुका है। खास बात यह है कि राज्‍य में इन दिनों कोरोना की जांच लगतार बढ़ रही है। अब रोज 83 हजार से ज्यादा जांच होने लगी हैं। जल्‍दी ही इसे बढ़ाकर एक लाख से ज्यादा कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब... Darbhanga का अंटौर Incident Repeat...बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए...

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 3741 नये मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 534 मामले पटना के हैं। इसके साथ पटना में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 14,975 हो चुका हे। बेगूसराय में 254, कटिहार में 200 मधुबनी व पूर्वी चंपारण में 169, मुजफ्फरपुर में 160 तथा सारण में 148 नए मामले मिले हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | पुरानी फिल्मों वाली शादी...No Helicopter, No Luxury Car...20 बैलगाड़ियों पर दुल्हे के साथ निकलीं 100 लोगों की बरात

 

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में एक्टिव मामलों की संख्‍या 33049 है जबकि अभी तक मिले कुल मामले 90553 हैं। मंगलवार की बात करें तो राज्‍य में सीतामढ़ी (बथनाहा) से भारतीय जनता पार्टी विधायक दिनकर राम सहित 4071 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार बने जबकि, 2900 लोगों ने महामारी को पराजित किया। 15 लोगों की मौत भी हो गई। कल पटना में 552 नए संक्रमित मिले थे। कल तक पटना में 10311 मरीज स्वस्थ हो चुके थे।Corona graph in Bihar

जांच में अभी भी कई राज्‍यों से पीछे बिहार
रोज 83 हजार से ज्यादा जांच के बाद भी प्रदेश दूसरे कई राज्यों से पीछे है। बिहार में 9855 लोगों की जांच प्रति 10 लाख लोगों पर संभव हो पाई है जबकि, बंगाल में 11683, उत्तर प्रदेश में 14266 लोगों की जांच प्रति 10 लाख लोगों पर हो रही है।Corona graph in Bihar

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Kishanganj Crime News| ये कैसी लापरवाही... चुनाव ड्यूटी से लौट रहे ASI की पिस्टल चोरी

 

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अगले सप्ताह तक बिहार को दो और कोबास मशीनें मिलने की संभावना है। इसके बाद रोज एक लाख से ज्यादा जांच संभव हो जाएगी। इधर रैपिड एंटीजन किट से लगातार जांच में तेजी लाई जा रही है और डिमांड आधारित जांच चल रही है।Corona graph in Bihar

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें