मई,7,2024
spot_img

तुम ना मानो सरकार मगर हकीकत है: दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मार्ग की बसों पर भेड़-बकरी बने इंसान

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। कोरोना की इस घड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य परिवहन विभाग ने जिले के विभिन्न सड़कों पर परिचालन शुरू करने से पूर्व  यात्री बसों के संचालकों को कई तरह के निर्देश व आवश्यक आदेश दिए थे, मकसद था यात्रियों को हर हाल में कोरोना से बचाना व सोशल डिस्टेशिंग में रखना। मगर,आदेश की तो हवा निकल गई। देखिए ना कैसे बस में भेड़ बकरियों की तरह लदकर लोग यातायात करने को विवश हैं। dekhiye sarkaar

 

यह भी पढ़ें:  Voting LIVE Updates Jhanjharpur @7May | वोट बहिष्कार के बाद अब EVM Serial Number उल्टा करने पर हंगामा, रूका मतदान

हालात यह हैं, महिलाएं खड़ी होकर यात्रा करने को मजबूर हैं और दूरी में रहने का आदेश निर्देश हवा में है। बसों को यात्री सेवा के लिए शुरू कराने से पहले अधिकारी ऐसे निर्देश दे रहे थे मानो सबकुछ उनके अनुसार व कहे अनुसार ही होगा मगर ऐसा हुआ नहीं, सरकार के आदेश का अनुपालन कराने में प्रशासन पूरी तरह विफल है।dekhiye sarkaar

 

यह भी पढ़ें:  Raj Bhavan To All Universities Of Bihar| बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में मनमानी खत्म, Raj Bhavan का कड़ा फरमान, No मनमानी, No New Course

बिहार राज्य परिवहन विभाग की बसों में सिटिंग के अलावे यात्रियों को खड़ा कर यात्रा कराने में प्रथम स्थान पर हैं। हांलांकि कई निजी यात्री बड़े छोटे वाहनों का भी यही स्थिति है।dekhiye sarkaar

 

बसों में इस तरह का नजारा दरभंगा से कुशेश्वरस्थान तक जाने वाली बसों में देखने को मिलेगा। लेकिन बसों के संचालकों की ओर से विभागीय आदेश का किए जा रहे उल्लंघन से जिला परिवहन विभाग को कोई लेना देना नहीं है। dekhiye sarkaarतुम ना मानो सरकार मगर हकीकत है: दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मार्ग की बसों पर भेड़-बकरी बने इंसानफोटो। दरभंगा कुशेश्वरस्थान मार्ग पर संचालन हो रहे सरकारी बस के अंदर का नजारा।dekhiye sarkaar

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें