मई,4,2024
spot_img

किसान आंदोलन का दिखा असर, मधुबनी-दरभंगा मुख्य मार्ग घंटों बाधित, 800 लोग गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले में किसान अध्यादेश के खिलाफ घोषित बंद का असर मिला-जुला देखा गया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद विपक्षी दलों ने विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर आवागमन को बाधित किया। हालांकि बाजार में हालत सामान्य रही।

वामपंथी संगठनों ने ट्रेन सेवा को भी बाधित किया। जयनगर-राजेंद्र नगर ट्रेन को स्टेशन रोका गया।  प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पर पहुंचे व यातायात को भी बाधित किया। आंदोलनकारी जुलूस के शक्ल में बाजार में प्रतिरोध मार्च करते हुए थाना चौक से मधुबनी समाहरणालय के दोनों गेट को बंद कराया।

इसी क्रम में मधुबनी-दरभंगा मुख्य मार्ग भी समाहरणालय के सामने घंटों बाधित रहा। सरकार की नीति पर रोष प्रकट करते हुए इन कार्यकर्ताओं ने थाना में अपनी गिरफ्तारी भी दी। आठ सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देकर विरोध जताया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

मौके पर सीटू के जिला संयोजक राजेश कुमार मिश्र, किसान सभा के जिला मंत्री मनोज यादव, किसान सभा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, राज्य सचिव मनोज मिश्र, सीटू के गणपति झा, एटक के महासचिव सत्यनारायण राय, सीपीआईएम के जिला मंत्री भोगेंद्र यादव, सीपीआई के जिला मंत्री मिथिलेश झा आदि शामिल थे।

दूसरी ओर, राजद के जिला अध्यक्ष भारत भूषण मंडल के नेतृत्व में किसान विरोधी बिल के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन से जिला समाहरणालय मधुबनी तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। समाहरणालय पहुचने पर प्रतिवाद मार्च सभा मे तब्दील हो गयी। इसकी अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवनारायण यादव ने किया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

सभा को संबोधित करते विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई वाली भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने किसान विरोधी विधेयकों को राज्य सभा की ओर पारित कराने में जिस प्रकार की जल्दबाजी दिखायी। वह सर्वथा निंदनीय है।  संसदीय लोकतंत्र की घोर अवमानना है।

विधायक डॉ. फैयाज अहमद ने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार हमेषा से किसानों के विरोध काम किया है। देश के अन्नदाता के साथ नाइंसाफी हुई है। ऐसी सरकार को रहने का कोई हक नही है। फसलों की न्यूनतम निर्धारित कीमत की गारंटी समाप्त हो जाएगी।

प्रतिरोध सभा में विधायक डॉ. फैयाज अहमद, समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, रामावतार पासवान, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, मेराज आलम, रामानंद बरनैता, अमन यादव, राजकुमार यादव, अवधेश तिवारी, युवा राजद प्रवक्ता महताब आलम,प्रदीप प्रभाकर, रेणु यादव, अमरेंद्र  चौरसिया,जयवंश कुमार राम, शैलेंद्र बाबा, रामप्रवेश प्रसाद, महेश कुमार महतो, बिंदेश्वर मुखिया, सत्यनारायण मंडल, अमीर यादव, चंद्रशेखर झा सुमन, वीर बहादुर राय, आलोक यादव, लखन पटेल, बंदना देवी, रामदेव महतो, मुमताज अंसारी, जयजय राम यादव, मनोज चौधरी आदि ने सभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें