मई,7,2024
spot_img

दरभंगा में मास्क चेकिंग अभियान का असर, 37.69 लाख का फाइन,कई दुकानें सील, तेजी का अलर्ट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो।  जिला दंडाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 को लेकर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है।
अब तक किए गए मास्क चेकिंग अभियान में दरभंगा शहरी क्षेत्र में कुल 2,566 लोगों से 01 लाख 32 हजार 800 रुपये जुर्माना की वसूली की गई है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा 152 वाहनों को मास्क लगाकर नहीं चलने, सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं करने के लिए  01 लाख 76 हजार 100 रुपये का जुर्माना किया गया है।

सदर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 27,381 लोगों को मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना किया गया और बतौर 13 लाख 69 हजार 350 रुपये की वसूली की गयी। वहीं बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में 9,252 लोगों से मास्क नहीं पहनने के लिए 08 लाख 78 हजार 600 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी। बिरौल अनुमंडल क्षेत्र में 8,100 लोगों से 12 लाख 12 हजार 800 रुपए की वसूली की गई। इस प्रकार 47,451 लोगों को मास्क नहीं पहनने के लिए 37 लाख 69 हजार 650 रुपये का जुर्माना किया गया है।

सदर क्षेत्र के 25 व बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के 16 कुल – 41 दुकानों प्रतिष्ठानों को दुकानदार या ग्राहकों की ओर से मास्क नहीं पहने या सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने के लिए सील किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| District And Sessions Judge Vinod Kumar Tiwari की बड़ी पहल, वर्षों बाद Darbhanga Court में नए Judicial Officer Appointed

इसके साथ ही जिला दंडाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी को चुनाव के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए दिए हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें