मई,4,2024
spot_img

भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा नहीं मिलने से लाचार-बेबस भूस्वामी ने आत्महत्या कर दी जान

spot_img
spot_img
spot_img

जयनगर, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। गुरुवार की सुबह जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 भेलवा टोला स्थित व जय माता दी इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक थाना क्षेत्र के बेलही दक्षिणी पंचायत के वार्ड 14 निवासी 48 वर्षीय महेश कुमार शर्मा ने अपने दुकान में लगे पंखे में रस्सी लगा डालकर गले में फंदा लगा कर आत्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है।

स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक प्रत्येक दिन की तरह आज भी सुबह अपने घर से घूमने के लिए निकला था। कुछ देर बाद जब मृतक का परिजन दुकान पर पहुंचा तो दुकान के पंखा में मृतक फंदा लगा झूलता मिला। परिजनों व स्थानीय लोगों की ओर से आनन फानन में मृतक के शव को फंदे से निकाल कर ईलाज हेतु एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा थाना पुलिस को दी गई। बावजूद पुलिस घंटों बाद भी घटना स्थल पर नही पहुचीं । जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के कार्य शैली के प्रति भारी रोष व्याप्त हैं। इधर मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक के शव को अंतिम क्रिया कर्म करने के क्रम में परिजनों ने शव के शरीर से कपड़े उतारने पर पैंट में एक सुसाइड नोट बरामद किया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

 

सुसाइड नोट के अनुसार मृतक ने आत्महत्या करने से पहले लिखा कि एनएच 227 निर्माण को लेकर नेपाली रेलवे गुमती के समीप सङक किनारे के भूमि को वर्ष 2016 में अधिग्रहण किया गया। लेकिन एनएच की ओर से उचित मुआवजा नहीं देने पर हाई कोर्ट में एक मामला दर्ज किया। जो अब तक लंबित है।

मृतक के सुसाइड नोट के अनुसार भूमि अधिग्रहण में एनएच द्वारा लापरवाही बरती गई। अवैध राशि नहीं देने पर औने-पौने मुआवजा दिया जा रहा था। जबकि उक्त जमीन के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को आवासीय परिसर की राशि मुआवजा के तौर पर दिया गया। अपने राशि को लेकर दर्जनों बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने के बावजूद निराशा हाथ लगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

इन ही समस्याओं को लेकर मानसिक रूप से तनाव में आकर आत्म हत्या कर रहा हूं। जब सुसाइड नोट के नीचें कमला पुल के पूर्वी भाग में एक जमीन को दिपेन्द्र हाजरा को एग्रीमेंट पर दिया हैं। जिस जमीन के लिए जिला प्रशासन से खाली करा कर मृतक अपने परिवार को सौंपने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

साथ ही एनएच जमीन अधिग्रहण मामले की जांच की मांग की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में लग गई है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें