मई,6,2024
spot_img

सिमरी बाजार में कटघरे में अपराधियों ने लगा दी आग, 50 हजार की संपत्ति जलकर राख

spot_img
spot_img
spot_img

बिस्फी देशज रिपोर्टर/ मधुबनी ब्यूरो। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित एक कटघरे में अज्ञात अपराधियों के द्वारा देर रात में आग लगा दिया। जिससे कटघरे में रखे साइकिल के पार्ट पुर्जे सहित गुमती जलकर पूर्णत राख हो गया। आगजनी की घटना से लगभग 50 हजार से अधिक मूल्य के सामान की क्षति हो गई।

जानकारी के अनुसार सिमरी स्वर्णकार टोल निवासी दिवंगत ठाकुर के द्वारा एक कटधारा बैठाकर साइकिल मरम्मत का काम किया जा रहा था इससे पूर्व वे दिल्ली में काम करते थे। परंतु कोविड-19 के कारण वह घर पर आकर अपने जीवन यापन के लिए विगत कई महिनों से काम कर रहा था।

पीड़ित साइकिल मिस्त्री दिवंगत ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह करीब 5 बजे जब अपनी दुकान तड़प आए तो दुकान सहित सारा सामान जला हुआ देखा। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इस घटना को लेकर स्थानीय थाना बिस्फी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं पंचायत के मुखिया सरवन कुमार कपड़ी,पंचायत समिति सदस्य महेश्वर कामत एवं सरपंच झड़ी लाल यादव ने अज्ञात अपराधियों की पहचानकर कार्रवाई करने एवं आपदा विभाग से उचित मुआवजे की प्रशासन से मांग किया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें