मई,3,2024
spot_img

बीत गए 5 साल, बदल गई सरकार मगर बछराजा नदी पर ध्वस्त दामोदरपुर पुल का हाल यूं ही बेहाल

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपट्टी रिपोर्टर, देशज टाइम्स/मधुबनी ब्यूरो। प्रखंड के बनकट्टा पंचायत में अवस्थित बछराजा नदी पर निर्मित पुल damodar pool के ध्वस्त हुए करीब पांच वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी पुल निर्माण की पहल नहीं की जा रही है। जबकि उक्त पुल से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते है।

करीब पांच वर्ष पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग ने उक्त स्थल पर विभागीय दिशा-निर्देश संबंधित बोर्ड लटका कर खेद प्रकट कर पुल निर्माण करना ही भूल गया। जिसका खामियाजा इस पथ से भारी वाहन के प्रयोग करने वाले आज तक भुगत रहे है।

पुल के जर्जरता के कारण करीब पांच वर्ष से उक्त पुल से भारी वाहन के आवाजाही पर रोक है। रात के अंधेरे में बिना बोर्ड देखे आवाजाही न हो, इसके लिए विभाग की ओर से पुल के उपर दिवाल (अवरोधक) का निर्माण करा दिया गया है। पुल के ध्वस्त होने पर तरह-तरह की चर्चाएं ग्रामीणों की ओर से की गयी। लेकिन पुल की वास्तिवक स्थिति ये है कि पुल धीरे-धीरे नदी की ओर झूक रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| अग्निशमन वाहन से कुचलकर गर्भवती महिला की मौत, विरोध में आगजनी, बवाल, भाग रहे वाहन को रोक रहे दो बाइक सवार को भी चालक ने कुचला, डीएमसीएच रेफर

कब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए, कहना मुश्किल है। ग्रामीणों की माने तो विभाग को अविलंब पुल को तोड़ कर पुनः निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर देनी चाहिए। जानकारी दें कि उक्त पथ सह पुल से बेनीपट्टी प्रखंड के लोगों को बिस्फी प्रखंड से जोड़ने का काम करती है।

वहीं दामोदरपुर, बलिया,अंधरी,मानसीपट्टी सहित कई गांवों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। उक्त पथ से आवाजाही करने में कम ही समय में लोग आसानी से बिस्फी प्रखंड मुख्यालय पहुंच पाते है। पांच वर्षों से उक्त नदी पर पुल के निर्माण नहीं होने से कई राजस्व गांव के लोग प्रभावित हो रहे है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें