मई,2,2024
spot_img

IIT Patna के छात्र को 47 लाख सालाना की पेशकश,दूसरे को 43.5 लाख,5 को 30 लाख का Offers

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। कोरोना महामारी के दौर में नौकरी की चिंताओं के बीच आईआईटी, पटना के छात्रों ने 47 लाख रुपए सालाना तक का जॉब ऑफर पाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि कोरोना में कोई बड़ा कैम्पस प्लेसमेंट न होने के हिसाब से देखा जाए तो यह एक बड़ी कामयाबी है।

आईआईटी, पटना (IIT Patna) के एक बीटेक के छात्र (students gets offers) को डीई शॉ इंडियन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की और से 47 लाख रुपए सालाना का आकर्षक जॉब ऑफर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह आईआईटी पटना में चल रहे प्लेसमेंट अभियान का सबसे बड़ा जॉब ऑफर है। वहीं, एक और बीटेक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट ने 43.5 लाख रुपए के पैकेज ऑफर किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पांच अन्य छात्रों को 30-30 लाख रुपए का भी ऑफर दिया है। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट अभियान के पहले चरण में बीटेक के 40 फीसदी बीटेक छात्रों को नौकरी मिली हैइनमें से 75 फीसदी अभ्यर्थी कम्प्यूटर साइंस के छात्र थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

वर्तमान बैच के छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। वहीं, एक छात्र को गूगल इंडिया से जॉब ऑफर मिला है। इसके अलावा एक छात्र को जापान की एक कंपनी द्वारा इंटरनेशनल इंटर्नशिप ऑफर हुई है। उन्होंने बताया कि जॉब ऑफर पाने वाले छात्र कंपनियों को मई-जून, 2021 में ज्वॉइन करेंगे।

खासतौर से इंटरनेश्नल ऑफर पाने वाले छात्रों के बारे में अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे विदेश या घर से कब से काम शुरू करेंगे। यह सब आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति पर तय किया जाएगा। (IIT Patna students gets offers) ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर जोस वी पराम्बिल ने बताया कि कोरोना के कारण कंपनियां कैम्पस में नहीं आ रहीं हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार के अगले 24 घंटे@ पश्चिमी विच्छोभ की मुफ़्त डिलीवरी...बारिश के साथ, आकाश से बरसेंगीं आग

ऐसे में ऑनलाइल कैम्पस प्लेसमेंट की तैयारी की गई है। ऑनलाइइन लिखित परीक्षा में पास होने वाले छात्र साक्षात्कार में भाग लेते हैं। उनका विभाग ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित कर रहा है। पिछले साल आईआईटी,(IIT Patna students gets offers) पटना के छात्रों को ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमेंट में 59 लाख रुपए सालाना तक का जॉब ऑफर मिला था।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें