अप्रैल,29,2024
spot_img

Madhubani: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराया

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। अंडर-19 राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराकर अपना परचम लहराया। इसतरह पूर्णिया की बच्चियां विजेता बनने का गौरव (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) हासिल किया। शंभुआड़ प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहला मैच दरभंगा बनाम पूर्णिया के बीच हुआ। जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले आक्रमण का फैसला लिया। इस मैच में पूर्णिया ने दरभंगा को 9-2 से हराया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Gopalganj News | चुनाव ड्यूटी में Supaul जा रहे जवानों की बस में कंटेनर ने मारी ठोकर, 3 जवानों की मौत, 12 से अधिक जख्मी

दूसरे मैच में मधुबनी और बांका का मैच 2-2 की बराबरी पर छुटा। तीसरे मैच में दरभंगा ने बांका को 3-2 से हराया। चौथे मैच में पूर्णिया ने मधुबनी को 10-01 से हराया। पांचवें मैच में दरभंगा ने मधुबनी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) किया। खेल बच्चों को हमेशा उत्साहित करता है। उनमें नयी आकांक्षाओं को जन्म देता है और उसके लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रादुर्भाव बच्चों में खेल के माध्यम से ही होता है।

विजेता टीम और भाग लेने आए अन्य टीमों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में छह जिले की टीम ने हिस्सा लिया। बालिकाओं ने शुरू से ही साबित कर दिया कि उन्हें विकास की अपार क्षमताएं है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब... Darbhanga का अंटौर Incident Repeat...बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए...

वहीं राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition)  कहा कि पूरे राज्य में हैंडबॉल के प्रति बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। ताकि विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने इलाके,राज्य व देश का नाम रौशन वे कर सके।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी झा,आयोजन सचिव संतोष कुमार शर्मा,शंभुआर प्रखंड के पुर्व मुखिया गणेश सिंह,विमलेंदु सुमन, गुणानंद यादव,प्रवीण कुमार तथा अन्य मैजूद थे। इस प्रतियोगिता (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition)  की विजेता और उपविजेता की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने मसरक सारण जायेगी।Madhubani: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराया

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Kishanganj Crime News| ये कैसी लापरवाही... चुनाव ड्यूटी से लौट रहे ASI की पिस्टल चोरी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें