मई,3,2024
spot_img

मधुबनी नगर परिषद पंजी-संचिका गायब, बैठकों से लगातार गायब रहने वाले कर्मी गिरफ्त में

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर परिषद बोर्ड की तीन लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने वालों का मामला तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में कई कर्मचारी भी गिरफ्त में फंस गए हैं। क्योंकि (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) मामले को बढ़ता देख बैठक की सूचना देने वाली पंजी व अन्य संचिकाएं ही नगर परिषद से गायब हो गई हैं।

इसके गायब होने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग के सचिव के आदेश पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मधुबनी शहर में पार्षदों के अनुपस्थित रहने व संचिकाओं को कर्मियों द्वारा गायब करने को (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दररअसल,उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी ने बोर्ड की बैठक से अनुपस्थित रहने का मामला निर्वाचन आयोग के पास दर्ज कर बैठक से गायब रहने वाले तीन पार्षदों की सदस्यता रद्द करने की मांग किया है। उपमुख्य पार्षद ने वार्ड 28 के पार्षद खालिद अनवर,वार्ड 9 के पार्षद बेनजीर खालिद एवं वार्ड 22 के पार्षद शबनम आरा पर कार्रवाई (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) किए जाने को लेकर निर्वाचन आयुक्त सहित सभी संबंधित अधिकारी को गत साल सितंबर माह में पत्र लिखकर मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| अग्निशमन वाहन से कुचलकर गर्भवती महिला की मौत, विरोध में आगजनी, बवाल, भाग रहे वाहन को रोक रहे दो बाइक सवार को भी चालक ने कुचला, डीएमसीएच रेफर

उपमुख्य पार्षद ने बताया था कि पिछले वर्ष 24 फरवरी,31 जुलाई एवं 31 अगस्त को नगर परिषद बोर्ड की बैठक से तीनों पार्षद गैर हाजिर थे। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने संबंधित पार्षद से स्पष्टीकरण पूछा था। जिसमें उन्होंने नप द्वारा बोर्ड की बैठक की सूचना नहीं दिए जाने की बात कही थी। इसके बाद विभाग ने नप के कार्यपालक (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) पदाधिकारी को तलब कर इस संबंध में रिपोर्ट मांगा था।

नप कार्यपालक पदाधिकारी ने विभाग से आने के बाद बोर्ड की बैठक की सूचना पार्षदों को दी जानी वाली पंजी को देखा,तो उसमें से उस बैठक की सूचना पंजी गायब मिली है। जिसकी सूचना (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) विभाग को दी गयी। जिस पर विभाग ने सख्त एतराज जताया एवं कार्रवाई करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें