अप्रैल,30,2024
spot_img

बिहार में कोरोना संक्रमण के 4,786 नए मामले, मंत्री मदन सहनी भी कोरोना पॉजिटिव, देखिए पिछले आठ दिन में कोरोनो संक्रमितों की संख्या का ग्राफ, कितने और मरे

spot_img
spot_img
spot_img

पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमर्रा दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 100134 लोगों के नमूनों की जांच हुई है जिसमें 4,786 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अबतक कुल 2,69,795 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 23,724 है, जबकि कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 91.40 प्रतिशत है।

 

 

कोरोना ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के एक अधिकारी की बुधवार को जान ले ली। 16 साल की बच्ची और बीएएस अधिकारी के साथ अबतक 17 मौतें हो चुकी हैं। सीआईडी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की कोरोना से मौत हो गई है। वे 2009 बैच के अधिकारी थे। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें:  kk Pathak | Bihar News | हेडमास्टरों पर अब होगा FIR...

उधर, गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के  अधिकारी हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी संक्रमित हैं।

 

 

पीएमसीएच में आज चार और मरीजों की मौत हो गई। ये सभी महिलाएं थीं। मरने वालों में बेतिया की एक 16 साल की लड़की भी शामिल है। एनएमसीएच में भी तीन मरीजों की मौत हो गई। एम्स पटना में भी तीन संक्रमितों की मौत हो गई। तीनों बुजुर्ग थे और पटना के रहने वाले थे।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections News| राजद में आए और गए रामा सिंह...। मारा Helicopter Shot...लालटेन से तौबा, Ex MP Rama Singh का RJD से इस्तीफा

 

इनमें राजेंद्रनगर निवासी 81 साल के वृद्ध के अलावा, 64 साल के कंकड़बाग और 72 साल के जलालपुर निवासी बुजुर्ग शामिल हैं।उधर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी औऱ बिहार तकनीकी सेवा आयोग में उप सचिव अनीस अख्तर की भी मौत कोरोना के कारण हो गयी। अनीस अख्तर कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जहां उनकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Bhagalpur Road Accident| बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पर दूसरे लेन से आकर पलटा हाइवा, हाइवा में घुसा स्कार्पियो, बरात जा रहे छह की मौत

 

 

राज्य के दूसरे हिस्सों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। गया में बुधवार को दो मरीजों की मौत हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो महिलाओं की मौत हुई तो सुपौल में एक मरीज ने दम तोड़ दिया।राज्य सरकार के मंत्रियों-अधिकारियों के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

बिहार में पिछले आठ दिन में कोरोनो संक्रमितों की संख्या

07 अप्रैल-1527

08 अप्रैल-1911

09अप्रैल-2174

10 अप्रैल-3469

11 अप्रैल-3756

12 अप्रैल-2999

13 अप्रैल-4157

14 अप्रैल-4786

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें