बिहार के गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत तेलबिगहा मोड़ के समीप रविवार की देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अरविंद चौधरी बताया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना के बाद सिटी डीएसपी राजकुमार साह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
अपराधियों के दो गिरोह के सदस्यों के बीच आपस में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई। जिसमें एक गुट के अपराधी को खदेडते हुए दूसरे गुट के अपराधी पीछा कर रहे थे।
इस दौरान तेल बीघा मोड़ के समीप एक आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने अरविन्द चौधरी को पकड़ कर ईट-पत्थर से कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की।