

मुजफ्फरपुर के शहरी इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जिले के अहियापुर और मिठनपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात छापामारी कर सर सैयद कॉलोनी से एक युवती समेत दो लड़कों को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय लोगों के सहयोग से इस रैकेट के संचालक और पटना की एक लड़की समेत तीन को पकड़ा गया, जिसके बाद काफी हंगामा देखने को मिला। पहले तो लोगों ने इन सभी की पकड़ पिटाई की, फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद अहियापुर और मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन्हें हिरासत में ले लिया।
लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया
बताया गया कि सर सैयद कॉलनी के एक मकान में मिठनपुरा का शराब धंधेबाज किराये पर कमरा लेकर देह व्यापार रैकेट चला रहा था। मोहल्ले के लोगों को उसकी गतिविधि पर कई दिनों से संदेह हो रहा था। इस बीच सोमवार की देर रात वहां पर कुछ ग्राहक आए। इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
चहारदीवारी फांद कर फरार
वहीं छापेमारी की भनक लगते ही आधा दर्जन से अधिक युवक युवती मकान के पिछले दरवाजे से चहारदीवारी फांद कर फरार हो गए।
कमरे की तलाशी के दौरान शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। मौके से पुलिस को नशीली दवाएं, शक्ति वर्धक टेबलेट और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। छापामारी के वक्त युवती का नाबालिह भाई भी मौजूद था जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
शराब माफिया है सरगना
मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि इस सेक्स रैकेट का सरगना शराब माफिया दीपक कुमार है जो सर सैयद कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर धंधा करता है। इसका खुलासा मोहल्ले के लोगों ने ही किया। मोहल्ले वालों ने दीपक की पिटाई भी की और पुलिस के हवाले कर दिया।
और भी हो सकता है खुलासा
अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया है कि यह सेक्स रैकेट ऑनलाइन चलता था, जिसमें बुकिंग और पेमेंट दोनों ऑनलाइन ही होता है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। आज इसमें और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।








