

मधुबनी, (Madhubani News)। मधुबनी में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पूर्व से दो शादीशुदा महिला-पुरूष ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए।
तथाकथित प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने पेड़ से बांधा और फिर कर दी जमकर कुटाई। अब चप्पल से पिटाई की वीडियो हो रहा वायरल तो फिर…ग्रामीणों ने दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया।
चोरी छिपे रंगलेलिया मना रहा था सुरेंद्र
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही गांव की है। यहां,ग्रामीण सुरेंद्र ठाकुर का गांव की एक महिला के साथ प्रेम संबंध है। बीती रात सुरेन्द्र ठाकुर उस औरत के साथ चोरी छिपे रंगलेलिया मना रहा था।
दोनो को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहां से निकालकर दोनो को पेड़ से बांध दिया गया और पिटाई शुरू कर दी गई। वहां पहुंचे हर आदमी ने उनपर हाथ साफ किया। वहीं मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और वायरल भी कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दोनों पूर्व से शादीशुदा है और दोनों के बाल बच्चे भी हैं। यह घिनौना कृत्य करके दोनों ने समाज को दागदार करने का काम किया है जिसकी सजा ग्रामीणों ने उसे दी है। कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग ग्रामीण प्रेमी युगल की चप्पल से पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं। बहरहाल मौके पर पहुंचे एसआई धनंजय सिंह व एएसआई ध्यानी पासवान दलबल के साथ दोनों को हिरासत में ले लिया है। थाने में आरोपी प्रेमी जोड़े से पूछताछ की जा रही है।








