back to top
23 जुलाई, 2024
spot_img

Sex Racket In Bihar : सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,आपत्तिजनक अवस्था में कई मिले, 7 गिरफ्तार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

KHAGARIA में एक बड़े सेक्स रेकैट का खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस ने इस सेक्स रैकेट के धंधे का बड़ा खुलासा करते हुए जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल पांच लोगों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार है।

होटल को कर दिया सील

पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस पूरे गिरोह की गिरेबां पकड़ने की तैयारी और जानकारी जुटाने में (police-suspecting-sex-racket-7-people-found-in-an-objectionable-condition-in-rest-house-khagaria) जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, खगड़िया के स्टेशन रोड स्थित एक रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान होटल से लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार भी किया गया है। सदर DSP सुमित कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है।

सूत्रों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अभय रेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है। इस दौरान पुलिस ने तीन युवती, एक महिला और तीन युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि समाचार प्रेषण तक नहीं की जा सकी।

मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना व नगर थाना ने सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी है। इधर कार्रवाई के बाद से हड़कंप का माहौल है। वहीं पुलिस ने देर रात सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने केलिए भी युवती व महिला को लाया गया।

युवत‍ियों की कराई जा रही है मेड‍िकल जांच 

इन सब के बीच तीन युवती और एक महिला की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है। वहीं, गिरफ्तार तीनों युवकों तीनों युवकों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। रेस्ट हाउस को पुलिस ने सील कर दिया है।

बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान मथुरापुर के कुणाल कुमार, अंबा गांव के प्रभात कुमार व मेहसौड़ी गांव के मो  शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस की रेस्ट हाउस में छापेमारी के बाद अफरातफरी मच गई थी। इसी बीच मौका का फायदा उठाकर रेस्ट हाउस के मैनेजर खिसकने में सफल रहे। पूर्व में भी शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो चुका है। इसके बावजूद भी गिरोह के सदस्यों द्वारा नियमित रूप से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि खगड़िया स्टेशन रोड स्थित एक रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का चल रहा है। इसके बाद एसपी की ओर से एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल को कार्रवाई के लिए भेजा गया, जहां छापेमारी में पुलिस ने तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

खगड़िया स्टेशन रोड पर कई होटल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई होटल न तो प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं न ही वे होटल संचालन कानून को मान रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि स्टेशन रोड स्थित कई होटल ऐसे हैं जहां रात होते ही देह व्यापार का गंदा खेल शुरू हो जाता है।

सदर SDOP सुमित कुमार ने बताया

वहीं सदर SDOP सुमित कुमार ने बताया कि होटल में मौजूद तीन लोगों के सेक्स रैकेट में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी दल को रोकने के जुर्म में होटल के मैनेजर और स्टाफ की भी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही रेस्ट हाउस को सील भी कर दिया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga SSP Jagunatharaddi Jalaraddi in Action! पहुंचे मब्बी थाना, FIR और लंबित केसों की ली क्लास

दरभंगा | वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police - SSP), दरभंगा, ने मब्बी...

NAVODAYA VIDYALAYA DARBHANGA में 8वीं के छात्र की मौत पर साजिश की बू, हाउस मास्टर और पूर्व प्राचार्य पर लटकी शक़ की सुई, SIT...

दरभंगा के पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय (Pacharhi Jawahar Navodaya Vidyalaya) में आठवीं कक्षा के...

Darbhanga के अधिवक्ताओं ने याद किए आज़ादी के 3 महानायक! तिलक, आज़ाद और लक्ष्मी सहगल…श्रद्धा-सुमन अर्पित

दरभंगा। वकालतखाना भवन, दरभंगा में बुधवार को तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों — अमर शहीद...

Darbhanga के खेत में बिजली बनी काल – करंट से सिंहवाड़ा के किसान अर्जुन की दर्दनाक मौत, गांव में सन्नाटा

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद वार्ड संख्या 12 में बुधवार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें