back to top
11 नवम्बर, 2024
spot_img

विदेश से आए तीन लोगों और पटना के एक निजी स्कूल के दो बच्चों समेत बिहार में फिर लौटा कोरोना संकट, अब तक डेढ़ दर्जन पॉजिटिव, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पिछले 24 घंटे के भीतर बिहार में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें पटना में 11 और सीवान में 2 नए केस के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

बिहार में कोरोना के मामले धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ने लगी है । हालांकि राज्य सरकार ने विदेश यात्रा से वापस आने वालों में ओमिक्रोन के खतरे को लेकर अलर्ट किया गया है।विदेश से आए तीन लोगों और पटना के एक निजी स्कूल के दो बच्चों समेत बिहार में फिर लौटा कोरोना संकट, अब तक डेढ़ दर्जन पॉजिटिव, पढ़िए पूरी खबर

कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ वायरस के वैरिएंट की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। इस बीच पटना में इंग्लैंड से आए दो और अफ्रीका से आए एक लोग के साथ कोरोना के कुल 11 नए मामले मिले हैं। बुधवार को कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक समस्तीपुर का मामला है जो जांच के लिए पटना में सैंपल दिया था। इसके अलावा 2 फॉलोअप का मामला है।

फॉलोअप में महिला डॉक्टर की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। मंगलवार को कुल 3 नए संक्रमित आए थे और 24 घंटे में ही नए मामलों का आंकड़ा 11 हो गया है। पटना के जफर कालोनी में इंग्लैंड से आए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अफ्रीका से आया कोरोना संक्रमित आईएस कॉलोनी का रहने वाला है। पटना में अब तक कुल 12 ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल में विदेश यात्रा से आए हैं।

पटना में बुधवार को जो नये 11 मामले आए हैं, उनमें स्टेशन रोड, किदवईपुरी, बैरिया, दौलत चक का इलाका शामिल है। सूत्रों की माने तो इसमें कुछ ही मामले ऐसे हैं जो कांटेक्ट ट्रेसिंग से आए है बाकी के मामले अधिकतर नए हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ साथ जांच को लेकर अलर्ट किया है।

पटना के जफर काॅलोनी में इंग्लैंड से आए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अफ्रीका से आया कोरोना संक्रमित आईएस कॉलोनी का बताया जा रहा है। पटना में अब तक कुल 12 ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल में विदेश यात्रा से आए हैं।

पटना के एक प्राइवेट स्कूल में दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। दानापुर-खगौल रोड स्थित स्कूल में कोरोना का केस मिला है। स्कूल प्रशासन की माने तो क्लास 6B और दूसरी कक्षा के छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उस क्लास के सभी छात्रों की कोरोना जांच करायी गयी है। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बिहार में एक लाख 72 हजार 208 सैंपलों की जांच की गयी। राज्य में कोरोना के 86 एक्टिव मरीज हैं जबकि रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत रह गया है। इधर 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है। मंगलवार को तीन लाख 68 हजार को वैक्सीन लगायी गयी।

बिहार में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है। यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। जिलों के अधिकारियों को भी स्वास्थ्य विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश दिया है। कोरोना का मामला नवंबर के मुकाबले दिसंबर में तेजी से बढ़ रहा है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga — सैदनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया बाइक चोर, लहेरियासराय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार

दरभंगा | लहेरियासराय थाना पुलिस ने रविवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक...

Major Road Accident in Darbhanga — शोभन-एकमी बायपास पर वाहन ने बाइक सवार 30 वर्षीय मुकेश को रौंदा, DMCH में मौत

हनुमाननगर | शोभन–एकमी बायपास सड़क पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में...

Darbhanga में JDU ने लिया सख्त एक्शन, दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय निष्कासित

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद...

Darbhanga — राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने दिखाई हरी झंडी, Begusarai के लिए हुए रवाना

दरभंगा | राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा प्रमंडल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें