सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपुर एसडीओ शंभु नाथ झा (Benipur SDO Shambhu Nath Jha) ने बुधवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया।
अंचल के विभिन्न पंचायत में चल रहे भूमि विवाद मामले के निष्पादन और सप्ताहिक जनता दरबार संचालन की स्थिति की जानकारी ली।
दाखिल-खारिज में प्राप्त आवेदन के 95 प्रतिशत मामले का निष्पादन पाया गया। जाति, आवासीय, आय और एलआईसी मामले में सभी दस्तावेज पूर्ण के साथ व्यवस्थित थे।
लोक शिकायत के 98%आवेदन पर कारवाई सुनिश्चित की जा चुकी है। अतिक्रमण वाद के संबंध में जानकारी लेकर भूमि विवाद मामले के निष्पादन की स्थिति का जायजा लिया।
अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह
के साथ अंचल के आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण कर डाटा ऑपरेटर से पूछताछ की। मौके पर लिपिक अरूण चौधरी और प्रेमानंद लाल सहित कई लोग मौजूद थे।